Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आर्टिकल 15 के ट्रेलर में ऐसा क्या है जो आयुष्मान नाप रहे हैं लोगों की ‘औकात’

    आर्टिकल 15 के ट्रेलर में ऐसा क्या है जो आयुष्मान नाप रहे हैं लोगों की ‘औकात’

    एक ट्रेलर से, ज‍िसमें एक्टर ज‍िशानी कादरी की आवाज सुनाई पड़ती है. वो कहते हैं- इन्हें मैं और तुम कभी द‍िखाई नहीं देते हैं. कभी हर‍िजन हो जाते हैं कभी बहुजन हो जाते हैं, बस जन नहीं बन पाते हैं. इतना सुनने के बाद ही ट्रेलर रुक जाता है और सामने आते हैं वर्दी पहने हुए आयुष्मान खुराना. जो कहते हैं, आपकी औकात आपको ये ट्रेलर देखने की अनुमत‍ि नहीं देती है…
    दरअसल, जिस सब्जेक्ट पर फिल्म की कहानी आधारित है आयुष्मान उसे समझाने की कोशिश करते नजर आते हैं. आयुष्मान आगे कहते भी हैं कि “इस भेदभाव से बुरा लगा न. भारत की करोड़ों नीची जाति के लोगों को ऐसा एहसास हर रोज होता है. आपको तो बस आज उसका ट्रेलर दिखाना है.”
    आयुष्मान के पंचफुल डायलाग के साथ ट्रेलर के जल्द आने की जानकारी दी जाती है. प्रोमो को देखकर ये कहा जा सकता है कि ट्रेलर बहुत दमदार होने वाला है और फिल्म धमाकेदार.आयुष्मान खुराना पहली बार किसी फिल्म में पुलिस कॉप का किरदार निभाते नजर आएंगे.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728