Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Australia vs Bangladesh: ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीत के साथ टॉप पर, पर बांग्लादेश ने बना डाला रिकॉर्ड



    Australia vs Bangladesh: ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीत के साथ टॉप पर, पर बांग्लादेश ने बना डाला रिकॉर्ड


    वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) में नॉटिंघम में वीरवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के सामने लक्ष्य ही इतना बड़ा रख था कि इससे पार पाना बहुत ही मुश्किल था. जवाब में बांग्लादेश ने लड़ाई अच्छी लड़ी, लेकिन अच्छी कोशिश के बावूजद उसे 48 रन से हार का सामना करना पड़ा. 382 रन के पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तो अच्छी शुरुआत ही मिली और न ही पावर-प्ले का फायदा उसके ओपनर उठा सके.
    तमीम इकबाल (62 रन, 74 गेंद, 6 चौके) ने एक छोर पर उपयोगी पारी खेली, लेकिन जरूरत के मौके पर जब शाकिब-अल-हसन (41 रन, 41 गेंद 4 चौके) सस्ते में आउट हो गए, तो बांग्लादेश की थोड़ी बहुत उम्मीद भी चली गई. इसके बाद विकेटकीप मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 102 रन, 97 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का ) और महमूदुल्लाह (69 रन, 50 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने एक शानदार कोशिश की जरूर, लेकिन यह साफ था कि दोनों ही हारी हुई लड़ाई लड़ रहे थे क्योंकि वक्त गुजरने के साथ ही जरूरी रन औसत ग्यारह रन प्रति ओवर की दर से ऊपर चला गया था.
    और अपनी इस कोशिश से बांग्लादेश कोटे के 50 ओवरों में 8 विकेट पर 333 रन बनाने में कामयाब रहा. कुल मिलाकर इसे बांग्लादेश का इसे अच्छा प्रयास कहा जाएगा कि वह रनों का पीछा करते हुए न केवल पीछा करते हुए बल्कि वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में कामयाब, जो बांग्लादेश के लिहाज से रिकॉर्ड है. डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुन गया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं. उसके हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728