Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मन हुआ मगन जनजन ने लगाया आसन


    मन हुआ मगन  जनजन ने लगाया आसन


    आजमगढ़ पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन हुआ। किसान से लगायत अफसरों तक ने आसन लगाया। सभी ने शरीर को स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।सुबह पांच बजे से शहर के सुखदेव पहलवान स्टेडियम, कुंवर सिंह उद्यान, जीडी ग्लोबल स्कूल सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों ने विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया।
    राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कालेज लछिरामपुर में योग शिविर में लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान डा. मनीष त्रिपाठी, सुजीत पांडेय, अच्छू पांडेय, श्रीप्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, पंकज त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। डा. त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है। स्वस्थ रहने पर ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। जीडी ग्लोबल स्कूल में योग शिविर में भाजपा नेता व अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ ने योगाभ्यास किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, पंकज, विधान तिवारी आदि उपस्थित थे।
    कुंवर सिंह उद्यान में योगाचार्य देवविजय यादव द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल दीनू, हरिकेश विक्रम, दुर्गा प्रसाद अस्थाना, गिरिराज अग्रवाल, मोहम्मद अफजल, जय श्री यादव, प्रहलाद निषाद ,वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। सूचना व प्रसार मंत्रालय द्वारा विकास खंड सठियांव के ग्राम शाहगढ़ इंग्लिश मीडियम स्कूल में योग गुरू सुनीता यादव द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया। श्क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने योग से लोगों को फायदे बताएं। आर्ट ऑफ लिविग के तत्वावधान में योग प्रशिक्षक कृष्ण कुमार मौर्या द्वारा जिला कारागार में योग का अभ्यास कराया गया।
    शुभारंभ वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान जिला कारागार के हाल में बंदियों ने पूरे मनोयोग से ध्यान योग और प्राणायाम किया। इस अवसर पर प्रभारी जेलर भूपेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर सुधाकरराव गौतम, व श्रीधर यादव तथा स्टाफ के अन्य कर्मचारी गण एवं बंदी गण उपस्थित थे। पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में 20वीं वाहिनी पीएससी कैंप बलरामपुर में शैलेश बर्नवाल व डा. विकेन्द्र के द्वारा सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक योग शिविर चलाया गया।
    जिसमें आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल को भी कराया गया। इसमें मुख्य रूप से उप सेनानायक आनन्द कुमार, सहायक सेनानायक मोहम्मद रिजवान, अमरनाथ यादव, ओमकार नाथ विश्वास आदि उपस्थित थे। मॉडल पब्लिक स्कूल भदुली में योग शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंकित पांडेय ने लोगों को योग का शपथ दिलाया। इस दौरान सूरज, मोनू, सुशील, अखिलेश, शिशिर आदि उपस्थित थे। वेदांता हास्पिटल लछिरामपुर में डा. शिशिर जायसवाल, आलोक जायसवाल, विशाल जायसवाल आदि ने योग किया। लिटिल एंजल्स कांवेंट स्कूल मेढ़ी तहबरपुर में भी बच्चों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प दोहराया।सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम ब्रम्हस्थान में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्यक्ष, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से योग शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद योग प्रशिक्षकों विभिन्न आसनों में तड़ासन, वृ़क्षासन, पाद हस्थासन, अ‌र्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, बैठ कर करने वाले आसनों में भद्रासन, बज्रासन आदि कराया। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, सीएमओ डा. एके मिश्रा, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रविशंकर राय, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीएसओ देवमणि मिश्र, बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय सहित आदि अफसरों ने योग किया।
    पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में योगाभ्यास किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक इलामारन आदि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन योग कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को नियमित योगाभ्यास कराया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728