Header Ads

ad728
  • Breaking News

    टूटी मिली रेल पटरी, टिनिच स्टेशन के पास बड़ा हादसा


    टूटी मिली रेल पटरी, टिनिच स्टेशन के पास बड़ा हादसा 

    केबिन से डेढ़ किमी दूरी पर रेल लाइन की पटरी बुधवार को सुबह छह बजे टूटी मिलने पर एक ग्रामीण ने इसकी सूचना गेट मैन को दी तो सक्रिय हुई कर्मचारियों की टीम ने उसे दुरुस्त किया। इससे बड़ी घटना होने से बच गई। इस दौरान जहां जननायक एक्सप्रेस इसी पटरी से गुजर चुकी थी, वहीं अन्य ट्रेनों को कॉशन से संचालित किया गया।गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर टिनिच रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट से डेढ़ किमी दूर अप ट्रैक की पटरी सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जननायक एक्सप्रेस के गुजरने के बाद टूटी दिखाई दी। इसे देख ट्रैक के बगल से गुजर रहे तिन्छवा निवासी चैतू चौरसिया दंग रह गए। वह
    सुबह टहलने के लिए रेलवे ट्रैक के पास आए थे कि जननायक एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान खटाक की आवाज पर सहम गए और ट्रेन निकल जाने के बाद देखा तो पटरी टूटी दिखाई दी।उन्होंने फौरन गेट मैन मनोज को स्थिति से अवगत कराया। गेट मैन ने ट्रेनों की गति धीमी करने के लिए टूटी पटरी से पहले गोला रख दिया और सभी ट्रेनों को 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कॉशन के जरिए संचालित किया। रेलवे के इंजीनियर कपिलदेव मंडल ने की मैन मनोज कुमार व कर्मचारियों के साथ टूटी पटरी को लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद दुरुस्त कराया तब जाकर दोपहर लगभग एक बजे स्थिति सामान्य हो सकी।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728