Header Ads

ad728
  • Breaking News

    युवा विकास का आंदोलन है एनसीसी : कैंप कमांडेंट

    युवा विकास का आंदोलन है एनसीसी : कैंप कमांडेंट 




    राष्ट्रीय कैडेट कोर एक युवा विकास आंदोलन है। इसमें राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत संभावना है। यह युवाओं में कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन, सेवा जैसे नैतिक मूल्यों का विकास कर समग्र विकास का अवसर प्रदान करता है। जिससे वे देश की योग्य नागरिक बन सकें।

         यह बातें कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठा ने कही। वे मंगलवार को द्रोपदी देवी पीजी कालेज खजनी में 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय शिविर के ओपनिंग एड्रेस कार्यक्रम में कैडेटों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी अपने बहुआयामी प्रशिक्षण व क्रियाकलापों के द्वारा कैडेट में आफिसर बनने के सभी गुणों का विकास करती है। जिसमें सामाजिक सेवा, अनुशासन एवं एडवेंचर प्रशिक्षण पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बिना अनुशासन कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता। यही एनसीसी का मूलमंत्र है। कैंप एड्जूटेंट डा. वाहिद अली ने कहा कि शिविर में कैडेटों को नया अनुभव मिलता है। दस दिनों तक एक साथ रहने से उनमें सामूहिक कार्य करने व सामंजस्य स्थापित करने के गुणों का विकास होता है। संचालन कैप्टन डा. राकेश पांडेय व एसएम एसपी गवाली ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ले. विमलेश कुमार सिंह, सेकंड आफिसर हरिलाल, थर्ड आफिसर रामजन्म निषाद, बीवी ठाकुरी, डा. शिवेंद्र त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, संजय प्रजापति, दयानंद, देवाशीष राय, संतोष प्रधान, अंबर राय, लोकबहादुर थापा, केबी थापा, रमेश कर्की सहित बड़ी संख्या में कैडेट उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728