Header Ads

ad728
  • Breaking News

    योग में इन दो खूबियों के साथ बनायें करियर, हर महीने होगी लाखों की कमाई

    योग में इन दो खूबियों के साथ बनायें करियर, हर महीने होगी लाखों की कमाई



    दुनियाभर में योग एक मेडिकल थेरेपी के रूप में उभरा है। हमारे आस-पास योग के लिए बने कोचिंग क्लासेज और विश्ववविद्यालयों में शुरू होते योग के नए कोर्सेज इस बात को और पुख्ता करते हैं कि सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी लोग योग के दीवाने हैं। इस कारण आज योग एक बेहतर करियर ऑप्शन भी बन गया है। इस क्षेत्र में लोगों को अच्छी सैलरी भी मिल रही है। योग एक्सपर्ट्स हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। आपको बताते हैं इसमें करियर स्कोप, कोर्सेज, कॉलेजों और जरूरी खूबियों के बारे में...
    योग में करियर चाहते हैं, तो ये खूबियां जरूरी
    • पहले खुद को बनायें एक्सपर्ट : योग शिक्षक या इंस्ट्रक्टर बनने से पहले खुद को इसका एक्सपर्ट बनायें। किताबी ज्ञान योग का महारथी नहीं बनाएगा। इसके लिए किसी अच्छे संस्थान से योग की ट्रेनिंग ले सकते हैं या इसके लिए डिग्री / डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
       
    • अच्छे वक्ता बनें : आप दूसरों को योग तभी सिखा पाएंगे जब आपको अच्छी तरह बोलना आएगा। एक व्यक्ति हो या पूरा समूह, योग और इसका महत्व समझाने के लिए आपका एक अच्छा वक्ता होना जरूरी है। इसके साथ अगर आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है, तो आपके सुनहरे करियर का दायरा और बढ़ जाता है।
    •  यहां बना सकते हैं करियर
      • एंटरप्रेन्योर : योग एक विज्ञान है जिसे सीखने के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक की जरूरत होती है। अगर आप योग एक्सपर्ट हैं, तो खुद का काम शुरू कर सकते हैं। हाउसिंग सोसायटी में आप खुद का भी काम शुरू कर सकते हैं। 
       
      • रिसर्च : योग के लिए आप रिसर्च के क्षेत्र में काम कर सकते हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से रिसर्च के बाद आपको विदेश में भी नौकरी के अच्छे मौके मिलेंगे। 
      • ऐसे योग शिक्षण संस्थान हैं जहां योग शिक्षक के लिए ढेरों वैकेंसी है।
      • देश के नामी हेल्थ रिसॉर्ट और इंटरनेशनल फाइव स्टार होटल चेन में भी योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति करते हैं।
      • निजी अस्पतालों में भी योग प्रशिक्षकों की जरूरत होती है। 
      • जिम, स्कूल और हाउसिंग सोसायटीज में भी नौकरी पा सकते हैं। 
      • देश-विदेश की नामी हस्तियां भी प्राइवेट योग इंस्ट्रक्टर हायर करती हैं।
      • इसके अलावा योग एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स, रिसर्च ऑफिसर के तौर पर काम किया जा सकता है।
      • बड़े कॉर्पोरेट घराने, मल्टीनेशनल कंपनियां भी योग प्रशिक्षक हायर करती हैं।
      • यहां से कर सकते हैं कोर्स
        • गुरूकुल कॉंगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार (www.gkv.ac.in)
        • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, चंडीगढ़ (http://www.gcyeh.edu.in)
        • पतंजलि योग एंड रिसर्च सेंटर
        • बिहार योग भारती, मुंगेर (www.biharyoga.net)
        • द योग इंस्टीट्यूट सांताक्रूज, मुंबई (theyogainstitute.org)
        • भारतीय विद्या भवन, दिल्ली (www.bvbdelhi.org)
        • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, नई दिल्ली
        • अय्यंगर योग सेंटर, पुणे (iyengaryogakshema.org)
        • मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली (www.yogamdniy.nic.in)
        • स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु (www.svyasa.org)
        • देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड (www.dsvv.ac.in)
        • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगिक साइंस एंड रिसर्च (www.iiysar.co.in)

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728