Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर में पानी से भरेे अंडरपास में फंसी स्कूली गाड़ी, बाल-बाल बचे बच्चे

     कुशीनगर में पानी से भरेे अंडरपास में फंसी स्कूली गाड़ी, बाल-बाल बचे बच्चे



    कुशीनगर के परोरहा गांव में बने रेलवे के अंडरपास में सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक गाड़ी फंस गई। अंडरपास में पानी भरा होने के कारण आधा दर्जन बच्चे डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला और चालक को बंधक बना लिया। बाद में पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही।

    कप्तानगंज के एनएएस इंटरनेशनल हाईस्कूल की मैजिक गाड़ी सोमवार की सुबह रामकोला क्षेत्र के सपहा महतो व सपहा खुर्द से एक दर्जन बच्चों को बिठाकर रवाना हुई। रास्ते में और कुछ बच्चे गाड़ी में सवार हुए। लोगों के अनुसार जब चालक परोरहा गांव के पास पहुंचा तो वहां एक रिटायर्ड कर्मचारी के दरवाजे पर प्रधान दिनेश कुमार सहित बैठे अन्य लोगों ने अंडरपास में पानी अधिक होने के कारण उधर से जाने को मना किया। लेकिन चालक नहीं माना और गाड़ी लेकर अंडरपास में घुस गया। अंडरपास में अधिक पानी होने के कारण गाड़ी उसी में फंसकर बंद हो गई।
    गाड़ी बंद होते ही बच्चे चिल्लाने लगे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728