Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईद का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए- खजनी स्पेक्टर प्रदिप शुक्ल*

    *ईद का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए- खजनी स्पेक्टर प्रदिप शुक्ल*

    *गलत मंशा या त्योहार में खलल पैदा करने वालो से पुलिस सख़्ती से निपटेगी*


    *उनवल चौकि परिसर में ईद का  त्योहार को  लेकर मंगलवार को पीस कमेटी की हुई बैठक*


    *गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार कल खजनी तहसील के अंतर्गत तामाम मस्ज़िदों और ईदगाहों में ईद की नमाज़ अदा की जाएगी इसके लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर लिया है।*


    खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकि पर ईद का त्यौहार आपसी सौहार्द के लिए होता है इस दौरान नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल व आसपास के नागरिक शामिल हुए अध्यक्षता करते हुई इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ल ने कहा हम सभी को मिल जुल कर त्योहार मनाना चाहिए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन हर वक्त तैयार है बस आप लोग हर छोटी बड़ी सूचना पुलिस को दें उनवल चौकि पर पीस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान देने से समय रहते उसे उन्हें बड़ा रूप लेने से रोका जा सकता है इस दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी किसी ने भी ईद के त्योहार के दौरान अशांति फैलाने कि कोशिश किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

    मौके पर.उनवल चौकी इंचार्ज अमित राय. आशीष तिवारी. सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे.।

    पीस कमेटी  की मीटिंग में उपस्थित रहे 

    वेदप्रकाश त्रिपाठी.तैयफ अहमद. बैजनाथ .प्रभुनाथ यादव.शमशाद. झिन्कु यादव.महेन्द्र चौधरी.अशोक यादव .सुबाष गुप्ता. वीरेंद्र सहानी. प्रवीन चौधरी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728