Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विधानसभा क्षेत्र के सोहसा मठिया चौराहे पर शनिवार को जनजागरण अभियान की शुरूआत

    कुशीनगर एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विधानसभा क्षेत्र के सोहसा मठिया चौराहे पर शनिवार को जनजागरण अभियान की शुरूआत समिति के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश प्रताप राव के नेतृत्व मे किया गया ।




    जिसमे सैकड़ो की संख्या मे नौजवान दूकानदर मजदूर और छात्रो ने भाग लिया ।इस दौरान सभी लोगो ने  कुशीनगर एयरपोर्ट के समर्थन मे हस्ताक्षर भी किया ।इस दौरान वारीश मे भीगते हुए एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश प्रताप राव ने कहा कि योगी सरकार  कुशीनगर इटरनेशनल एयरपोर्ट को हटाने की साजिश कर रही है।प्रदेश सरकार ने दो साल मे एयरपोर्ट के निर्माण के लिए फूटी कौड़ी तक नही दिया ।19जुलाई से एयरपोर्ट एथारिटी आफ इडिया ने उड़ान के लिए तिथि निर्धारित किया है। हम लोगो का प्रदेश और केन्द्र सरकार के उड्डयन मंत्रलय से अपील है कि उक्त तिथि को उड़ान चालू करे ताकि कुशीनगर के बिकास का मार्ग प्रस्सत हो।अगर तय समय सीमा पर उड़ानचालू नही किया गया तो ब्यापक पैमाने पर जन आन्दोलन किया जायेगा ।जनजागरण के माध्यम से कुशीनगर की जनता को विकास के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ,और जनता स्वय आगे बढ़कर अपनी लड़ाई लड़ रही है कुशीनगर की जनता जाग चुकी है  हर हाल मे अपना हक लेकर रहेगी ।जनजागरण अभियान सोहसा चौराहे से शुरू होकर सोहसा मठिया,परवरपार ,रामनगर ,कुरमौटा आदि गावो मे गई।इस दौरान मंटू राव,प्रदीप सिंह,केशव गुप्ता,राहुल मद्धेशिया,वकील मद्धेशिया,चन्द्रिका प्रजापति,गिरजा गुप्ता ,सदानंद मद्धेशिया,चंदन तिवारी,सुरेन्द्र कुशवाहा,जिलापंचायत सदस्य शमसाद सोनू,राधेश्याम जयसवाल,प्रदीप सिह सैथवार,डाक्टर मधसुदन कुशवाहा,मोनू तिवारी ,जितेन्द्र यादव,राकेश सिह, विनय राव,प्रदीप सिह सैथवार सहित भारी सख्या मे लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728