Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Realme के नए स्मार्टफोन में दिया जाएगा 64MP कैमरा सेंसर, भारत में होगा सबसे पहले लॉन्च

    Realme के नए स्मार्टफोन में दिया जाएगा 64MP कैमरा सेंसर, भारत में होगा सबसे पहले लॉन्च


    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Mobiles ने कंफर्म किया है कि जल्द ही 64 मेगापिक्सल से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के CEO माधव सेठ ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो 64 मेगापिक्सल Samsung GW1 सेंसर से ली गई है। यह फोटो लैंडस्केप में ली गई है। वहीं, यह दावा किया गया है कि इस सेंसर से लैस स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Samsung ने इस सेंसर को मोबाइल कैमरा के लिए इंडस्ट्री का Highest Resolution सेंसर बताया है।
    Samsung GW1 सेंसर की खासियत: यह 1/1.72-इंच सेंसर और 1.6-माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ आता है। इस सेंसर को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। यह सेंसर लो-लाइट में 16 माइक्रोन पिक्सल साइज की फोटो खींचने में सक्षम है। यह Samsung की टेट्रासेल तकनीक पर काम करता है। यह सेंसर 100db तक के रियल-टाइम HDR को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस सेंसर से 1080p स्लो-मोशन वीडियो को भी कैप्चर किया जाता है। यह नया सेंसर किसी भी दूसरे सेंसर के मुकाबले मोबाइल डिवाइसेज में हाई-रेजोल्यूशन इमेज ऑफर करेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728