Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भारत के टॉप ऑर्डर ने 71% रन बनाकर 8 में से 7 मैच जिताए; सेमीफाइनल में फेल हुए तो टीम हार गई

    भारत के टॉप ऑर्डर ने 71% रन बनाकर 8 में से 7 मैच जिताए; सेमीफाइनल में फेल हुए तो टीम हार गई


    इस वर्ल्ड कप में 8 मैचों में से 7 मैच जिताने वाला टॉप ऑर्डर सेमीफाइनल में फ्लॉप हो गया और न्यूजीलैंड से हार की सबसे बड़ी वजह यही रहा। 240 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत के टॉप तीन बल्लेबाज केवल 3 रन ही जोड़ सके। नतीजतन आसान दिख रहा लक्ष्य भी टीम हासिल नहीं कर पाई। जबकि इससे पहले लीग मैचों में इसी टॉप ऑर्डर ने टीम के 71% रन बनाए थे।
    टीम इंडिया की ओर से ओपनर्स ने 7 शतक लगाए
    लीग मैचों के दौरान टीम इंडिया ने कुल 2295 रन बनाए। इनमें टॉप ऑर्डर ने 1626 यानी 71% रन बनाए। नतीजा यह रहा कि टीम 8 में से 7 मैच जीती। भारतीय ओपनर्स ने इस दौरान 7 शतक लगाए। रोहित शर्मा ने 5, केएल राहुल और शिखर धवन ने एक-एक सेन्चुरी लगाई।
    लीग मैचों में भारत के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन
    लीग मैचों के नतीजेभारत का स्कोरटॉप ऑर्डर
    द. अफ्रीका के खिलाफ भारत 6 विकेट से जीता230 रन148 रन: धवन (8 रन), रोहित शर्मा (122 रन), विराट कोहली (18)
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 36 रन से जीता352 रन256 रन: रोहित (57 रन), धवन (117 रन), कोहली (82 रन)
    पाकिस्तान से भारत 89 रन से जीता336 रन274 रन: केएल राहुल (57 रन), रोहित (140 रन), कोहली (77 रन)
    अफगानिस्तान से भारत 11 रन से जीता224 रन98 रन: राहुल (30 रन), रोहित (1 रन), कोहली (67)
    वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 125 रन से जीता268 रन174 रन: राहुल (48 रन), रोहित (18 रन), कोहली (72 रन)
    इंग्लैंड के खिलाफ भारत 31 रन से हारा306 रन221 रन: राहुल (0 रन), रोहित (102 रन), कोहली (66 रन)
    बांग्लादेश से भारत 28 रन से जीता314 रन207 रन: राहुल (77), रोहित (104), कोहली (26 रन)
    श्रीलंका के खिलाफ भारत 7 विकेट से जीता265 रन248 रन: राहुल (111), रोहित (103 रन), कोहली (34 रन)
    भारत ने 8 मैचों में से 7 जीतेकुल रन: 2295कुल रन: 1626
    सेमीफाइनल में टॉप ऑर्डर ने टीम के कुल स्कोर के 1.35% रन बनाए
    सेमीफाइनल में टॉप ऑर्डर 221 में से केवल 3 रन बना पाया यानी 1.35% रन। उधर, लोअर ऑर्डर ने 127 रन बनाए यानी 57% रन। रवींद्र जडेजा ने 77 और धोनी ने 50 रन की पारी खेली।
    सेमीफाइनल में भारत की बैटिंग
    नतीजाटॉप ऑर्डरमिडल ऑर्डरलोअर ऑर्डर
    भारत 221 रन पर ऑलआउट, 18 रन से हार3 रन: रोहित (1 रन), विराट (1 रन), राहुल (1 रन)70 रन: पंत (32 रन), पंड्या (32 रन), कार्तिक (6 रन)127 रन: धोनी (50 रन), जडेजा (77 रन)

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728