Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पेड़ काटने से रोका तो फूंक दिया घर

    पेड़ काटने से रोका तो फूंक दिया घर


    छावनी थाना क्षेत्र के कुआगांव में शनिवार की शाम दबंगों ने जमकर हंगामा किया। पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के सदस्यों से मारपीट कर बदसलूकी की। इतने से मन नहीं भरा तो रिहायशी छप्पर को भी आग के हवाले कर भाग निकले। सूचना पर थानाध्यक्ष यशवंत सिंह फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
    कुआगांव निवासी राम कलप विश्वकर्मा की डीही आबादी में एक पेड़ लगा हुआ था। इसे गांव के कुछ लोग कई दिनों से काटने के फिराक में थे, जिसका विरोध रामकलप कर रहे थे। शिकायत एसडीएम हर्रैया से भी की थी। उन्होंने एसओ छावनी को उचित कार्यवाही के लिए कहा था। लेकिन पुलिस की सुस्ती के चलते विपक्षियों का मन बढ़ गया और शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली व पेड़ काटने के लिए आरा व रस्सा लेकर करीब दो दर्जन लोग मौके पर पहुंच गए और पेड़ काटना शुरू कर दिया।
    राम कलप का आरोप है कि घरवाले जैसे ही जानकारी पाकर बाहर निकले और विरोध किया तो डराना-धमकाना शुरू कर दिया। बहू नंदिनी ने मोबाइल से पुलिस को सूचना देनी चाहिए तो उसका मोबाइल छीनकर बदसलूकी की। अन्य परिजनों को भी मारपीटा और घर में बंद कर दिया। रामकलप ने घरवालों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दे दी। आरोप है कि इससे भड़के विपक्षियों ने उसके छप्पर में आग लगा दी और भाग निकले।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728