Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बखिरा में हत्या की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

    बखिरा में हत्या की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

    संतकबीर नगर: बखिरा थाना क्षेत्र के जसवल भरवलिया मोड़ पर बखिरा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या की योजना बनाते गोरखपुर जनपद के रिठुआखोर निवासी दो व्यक्तियों को असलहा, जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को आ‌र्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
    थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को भोर में वह एसआइ सुजीत सिंह,एसआई मनोज सिंह, कांस्टेबल मनोज कुशवाहा, गिरजेश मिश्रा, सुनील कुमार, राकेश कुमार के साथ बखिरा स्थित सहजनवां तिराहा पर मौजूद थे। उसी समय स्वाट टीम प्रभारी करुणाकर पांडेय हमराही हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव, देवनारायण, विनोद यादव, मुनीर अहमद, अभय, रमेश, सुरेश, दीपक, अमित के साथ आ गए। वह आपस मे क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के संबंध में चर्चा कर ही रहे थे कि मुखबिर ने सिहटीकर में एक अपाची बाइक के साथ दो लोगो के खड़े होने की सूचना दिया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वह स्वाट टीम के साथ जसवल-भरवलिया गांव के मोड़ पर दोनो तरफ घेराबंदी की गई। थोड़े देर बाद ही मोटरसाइकिल सवार दो लोग सिहटीकर के रास्ते आते दिखे। दोनों को भागते समय दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी में दो अदद तमंचा 315 व 12 बोर, चार जिदा कारतूस के साथ दो मोबाइल बरामद हुआ। कागजात के अभाव में मोटरसाइकिल सीज कर दिया गया। पूछताछ सबी कुमार उर्फ विजय पुत्र रामकिशोर व चतुर्भुज सिंह उर्फ टिकू सिंह पुत्र इंद्रकुमार सिंह निवासी रीठुआखोर थाना सहजनवां गोरखपुर निवासी का है। चतुर्भुज सिंह ने कबूल किया कि घघसरा ग्राम प्रधान के लड़के विकास ने मई माह में उसके भाई मनोज सिंह को घघसरा में ही लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। भाई की मार का बदला लेने के लिए ही वह सुबह-सुबह घघसरा जा रहा था।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728