Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गंभीर घटना घटित करने से पूर्व दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

    गंभीर घटना घटित करने  से पूर्व दो शातिर अपराधी गिरफ्तार





    गोरखपुर।कैंट थाना क्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के अंतर्गत बीमा कराए हुए पैसे को  हड़पने के लिए अपने ही स्वदेशी पैराडाइज माल गिरधरगंज कूड़ाघाट में लगाने जा रहे थे आग हैंडसम  चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो शातिर।  इनके पास से एक अदद 32 बोर का पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक तमंचा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस एक गैलन मिट्टी का तेल दस्ताना माचिस किया बरामद। मालूम हो कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर डॉटर कौस्तुभ व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी केंट रोहन प्रमोद बोत्रे के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर कैंट रवि राय व चौकी इंचार्ज इंजरिंग कॉलेज मनीष यादव द्वारा हैंडसम वाहन चेकिंग किया जा रहा था तभी बिशुनपुर मोड़ पर सफेद नंबर मारुति यूपी 53 पी 1989 रानीडीहा की ओर से आती  वैन सफेद रंग की दिखाई दिए जिसे चेकिंग के उद्देश्य से रोका गया गाड़ी रुकते ही बैठे दोनों व्यक्ति सकबका कर गेट खोल कर भागने का प्रयास किए उपस्थित पुलिस बल की मदद से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति रवि शंकर पुत्र कैलाश पति सुहारपुर थाना खोराबार प्रिंस उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय झरवाबड़गो खोराबार ने बताया कि स्वदेशी पैराडाइस मॉल गिरधरगंज कूड़ाघाट में चलाते हैं जो चलता नहीं है जिस पर हम लोगों ने बीमा कराया है उसी माल को जलाने हेतु मिट्टी का तेल ले जा रहे हैं जला देने के बाद बीमा की धनराशि जमा नहीं करनी पड़ेगी केंट थाने पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे ने जानकारी कैंट थाने पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728