Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेहत से लेकर करियर तक सीएम ने पूछे हर मासूम से पांच सवाल

    सेहत से लेकर करियर तक सीएम ने पूछे हर मासूम से पांच सवाल


    मासूमों के प्रति सीएम का भावनात्मक जुड़ाव देख अभिभावकों ने की सराहना
    पडरौना। जनपद मुख्यालय आए सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रविवार को मीटिंग हाल में जाने के बजाए अचानक जिला अस्पताल की तरफ बढ़ गया। सीएम ने चाइल्ड वार्ड में भर्ती मासूमों की सेहत और चिकित्सकीय सुविधा ही नहीं, वे पढ़-लिखकर क्या बनना चाहते हैं, यह भी पूछा। बच्चों से इतनी तल्लीनता से बातें करते देख उनके माता-पिता की आंखें भर आईं।
    मुख्यमंत्री ने सबसे पहले चिचाइल्ड वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती चार साल की पीकू, छह साल की ममता, आठ साल की रिया से उनका हाल जाना। उन्होंने बच्चियों से पूछा कि उन्हें क्या हुआ है, कब से भर्ती हैं, डॉक्टर और नर्स ठीक ढंग से इलाज कर रही हैं कि नहीं, किस कक्षा में पढ़ती हैँ और आगे पढ़-लिखकर क्या बनना चाहती हैं? चाइल्ड वार्ड में ही मनीष और जुबैदा से भी यही सवाल पूछा। 
    इसी तरह जनरल वार्ड में भर्ती रामकोला के पुरानी बाजार की रहने वाली सात साल की आराध्या जायसवाल से भी उन्होंने पूछा कि उसे क्या हुआ है, कब से भर्ती है। इस पर उसकी मां रीता जायसवाल ने बताया बच्ची को वायरल फीवर हुआ है और वह बड़ी होकर डॉक्टर बनने की बात कहती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से बच्ची के बारे में उसकी सेहत, देखभाल, उपचार को लेकर डॉक्टरों और नर्स का व्यवहार एवं बच्ची पढ़-लिखकर क्या बनना चाहती है, यह पूछना बच्चों को लेकर उनके लगाव को दर्शा रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि मुख्यमंत्री जैसे बड़े ओहदे का कोई व्यक्ति बच्चों की सेहत से लेकर करियर तक जानने को इच्छुक हो।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728