Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हादसे में घायल श्रद्धालु तड़पते रहे और लोग वीडियाे बनाते रहे

    हादसे में घायल श्रद्धालु तड़पते रहे और लोग वीडियाे बनाते रहे 


    जनपद के मधुबन से गोरखपुर के तरकुलहा में देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन शुक्रवार की सुबह सदर कोतवाली के सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर सोनूघाट के समीप पलट गया। जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शर्मनाक स्थिति यह रही कि घायल काफी देर तक तड़पते रहे और वहां मौजूद घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने की जगह उनका वीडियाे बनाते रहे। 
    मधुबन निवासी रामसिंगार के परिवार के सदस्य एक आटो में सवार होकर सुबह तरकुलहा देवी दर्शन को लिए निकले, अभी वह सोनूघाट के समीप पहुंचे थे कि अचानक आटो के सामने एक बाइक आ गई। बाइक को बचाते वक्त आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार रामसिंगार, मालती समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, इसमें से मालती की हालत गंभीर बनी हुई है। 
    काफी देर तक तड़पते रहे घायल 
    दुर्घटना के बाद घायलों को आटो से कुछ लोगों ने बाहर निकाला लेकिन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाने की बजाय उनका वीडियो बनाने लगे। लगभग बीस मिनट तक मालती समेत अन्य घायल तड़पते रहे। बाद में कुछ लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस पर इसकी सूचना दी। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। तब तक मालती के शरीर से ज्यादा खून निकल चुका था

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728