Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुख्यालय पर बनेगा बाईपास

    मुख्यालय पर बनेगा बाईपास


    जाम से परेशान आम लोगों और एनएच 730 चौड़ीकरण से सहमे व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। महराजगंज में बहुप्रतिक्षित बाईपास का निर्माण होगा। रविवार को लोकनिर्माण मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की। वह परतावल के नवीन मंडी समिति परिसर में आयोजित भजपा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मौजूद थे। यहां उन्होंने सांसद पंकज चौधरी और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया की मांग पर मंच से ही अधिकारियों को बाईपास निर्माण के लिए प्रास्ताव बनाने का निर्देश दिया। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही डीपीआर के साथ ही सर्वे भी शुरू हो जाएगा।
    दो अक्तूबर 1989 को महराजगंज जिला मुख्यालय बना। धीरे-धीरे आबादी बढ़ी और लोगों का आना-जाना भी अधिक हुआ। गोरखपुर, फरेंदा और निचलौल आने-जाने वाले वाहनों के कारण शहर में अक्सर जाम बना रहता है। इससे निजात के लिए बाईपास की मांग काफी पहले उठी लेकिन कभी बजट तो कभी जमीन की कमी का हवाला देकर इसकी अनदेखी कर दी गई। राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार रही। इस बीच परतावल में आयोजित सभा में सांसद की मांग पर उपमुख्मंत्री ने हामी भरी और मंच से ही बाईपास निर्माण की घोषणा कर दी। ऐसे में फरेंदा, निचलौल और गोरखपुर मार्ग पर जाम की समस्या का समाधान होगा। बड़े वाहनों का नगर में प्रवेश रुकेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728