Header Ads

ad728
  • Breaking News

    धनघटा के माझा में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान

    धनघटा के माझा में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान

    एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी, तीन को किया गया गिरफ्तार
    अमर उजाला ब्यूरो
    हैंसर। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रविवार को तहसील व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने घाघरा नदी के किनारे चलने वाले अड्डों पर छापेमारी की। इस दौरान एक हजार लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके अलावा करीब एक लाख लीटर लहन नष्ट किया गया। यहां से तीन शराब कारोबारियों को पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
    एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मांझा इलाके में चपरा पूर्वी व तुर्कवलिया नायक गांव के बीच रविवार की भोर में करीब चार बजे से छापेमारी की गई जो सुबह आठ बजे तक चली। इस कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी जगदीशपुर वीरेंद्र सिंह यादव के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। एसडीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल एक हजार लीटर अवैध शराब मिली। इसके अलावा करीब एक लाख लीटर लहन को सरयू नदी की तलहटी में नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर तीन अवैध शराब कारोबारियों चपरा पूर्वी निवासी मिश्रीलाल व रामदुलारे और तुर्कवलिया गांव निवासी सिकंदर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728