Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नेपाल से खत्‍म हुआ गतिरोध, तीसरी जांच में पास हुए भारतीय फल व सब्जियों के नमूने

    नेपाल से खत्‍म हुआ गतिरोध, तीसरी जांच में पास हुए भारतीय फल व सब्जियों के नमूने

    नेपाल के बुटवल स्‍थित प्रयोगशाला से वापस लौटाए गए 15 फीसद भारतीय फल व सब्जियों की मंगलवार को पुन: जांच कराई गई। तीसरी बार हुई जांच में सभी नमूने पास हो गए, जिससे सोनौली सीमा पर रोकी गए भारतीय फल व सब्‍जियों के नेपाल जाने का रास्‍ता साफ हो गया है।

    एक सप्‍ताह से हो रही है जांच
    भारत से नेपाल गए फल व सब्जियों के हानिकारक विषाणु जांच बुटवल स्थित प्रयोगशाला में एक सप्ताह से हो रही है। दो बार हुई जांच में 15 फीसद नमूने फेल हो गए थे। जिससे भारतीय व्‍यापारियों में हड़कंप मच गया । मंगलवार को हुई जांच में सकारात्‍मक परिणाम आने के बाद 41 ट्रकों में भरे फल व सब्‍जियों के नेपाल जाने का मार्ग सुगम हो गया है। प्रयोगशाला प्रभारी राम बहादुर खत्री ने  बताया कि जांच शुरू हुए एक सप्ताह हो गए हैं । अबतक 300 फल व सब्जियों के नमूनों  के जांच परिणाम आए हैं।
    कोई भी नमूना ऐसा नहीं मिला, जिसमें हानिकारक तत्व शून्य मिले हो, लेकिन जांच में सभी खाने योग्य मिले हैं। कुछ आलू व प्याज के नमूने तृतीय परीक्षण के बाद पास हुए हैं। भैरहवा भंसार कार्यालय के सूचना अधिकारी कालीराम पौडेल ने बताया कि सोनौली बार्डर से प्रतिदिन 50 से 60 ट्रक  फल सब्जी आ रही है। जिनके नमूनों की जांच बुटवल प्रयोगशाला में कराई जा रही  है।
    जांच का यह है मापदंड
    प्रयोगशाला के प्रभारी राम बहादुर खत्री ने बताया कि यदि किसी नमूने में 35 फीसद से ज्यादा विषाणु पाए जाते हैं तो उनकी द्वितीय जांच होती है। जिसमें यह पता किया जाता है कि उसमें कितने फीसद हानिकारक विषाणु हैं। इसके बाद तृतीय जांच में प्राप्त हानिकारक विषाणुओं की प्रकृति का अध्ययन होता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728