Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Samsung Galaxy A90 5G की नई लीक आई सामने, नहीं होगा ये खास फीचर

    Samsung Galaxy A90 5G की नई लीक आई सामने, नहीं होगा ये खास फीचर

    दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy A90 सीरीज के बारे में एक और नई जानकारी सामने आई है। कुछ दिन पहले आई लीक में यह कहा जा रहा था कि इस स्मार्टफोन सीरीज को रोटेटिंग या स्लाइडिंग ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अब जो नई लीक सामने आई है उसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन सीरीज में रोटेटिंग या फिर स्लाइडिंग कैमरा सेट-अप नहीं दिया जाएगा।
    Samsung Galaxy A90 सीरीज के बारे में रोटेटिंग या स्लाइडिंग कैमरा होने की अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही थी क्योंकि इस सीरीज के पिछले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A80 को स्लाइडिंग रोटेशनल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। ऐसे में इसे भी इसी डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
    नई लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज को Infinity-U डिस्प्ले पैनल के साथ स्पॉट किया गया है। ऐसे में इसके फ्रंट में U शेप वाला वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। इस साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M और Galaxy A सीरीज के पिछले स्मार्टफोन्स में भी Infinity-U डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन्स में वॉटरड्रॉप नॉच फीचर दिए गए हैं।
    Samsung Galaxy A90 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A90 और Samsung Galaxy A90 5G लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को क्रमश: SM-A905 और SM-A908 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। लीक हुए फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A90 5G में फुल एचडी प्लस Infinity-U डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन के बैक मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर 5G मोडम के साथ दिया जा सकता है। इस सीरीज के लॉन्च होने की फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728