Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Samsung और Huawei के बाद Sony कर रही रोलेबल स्मार्टफोन पर काम, जानें क्या होगा खास

    Samsung और Huawei के बाद Sony कर रही रोलेबल स्मार्टफोन पर काम, जानें क्या होगा खास

     Samsung और Huawei के बाद अब Sony भी फ्लैक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन पर काम कर रही है। हालांकि, यह फोल्डेबल नहीं बल्कि रोलेबल फोन होगी। इस फोन के प्रोटोटाइप की जानकारी मिली है। इसमें 3220 एमएएच बैटरी, LG द्वारा सप्लाई किया जाने वाला डिस्प्ले, 10X जूम कैमरा और स्नैपड्रैगन SM7250 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। यह कैमरा ऑप्टिकल जूम होगा या हाइब्रिड इसकी जानकारी नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक, फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
    टिप्सटर Max J ने बताया है कि इस फोन का रिटेल वर्जन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और क्वॉलकॉम X50 मॉडम के साथ आएगा। साथ ही इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट मौजूद होगा। इस फोन में Nautilus डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। खबरों के मुताबिक, इस फोन को इस वर्ष दिसंबर में या अगले वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कहा तो यह भी जा रहा है कि Sony के इस फोन में LG का डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। रोलेबल डिस्प्ले की बात करें तो LG इलेक्ट्रॉनिक्स इस मामले में दिग्गज कंपनी है।CES 2019 में रोलेबल डिस्प्ले के साथ दुनिया का पहला TV LG ने ही लॉन्च किया था।
    जानें Samsung Galaxy Fold के बारे में: इसका एक डिस्प्ले 7.3 इंच का Infinity Flex डायनेमिक एमोलेड पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1536x2152 है। वहीं, दूसरा डिस्प्ले 4.6 इंच सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 840x1960 है। इसके प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इसका प्रोसेसर 7एनएम प्रोसेस के साथ आएगा। खबरों की मानें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें दो बैटरी दी गई हैं। दोनों की बैटरी मिलाकर 4380 एमएएच होती है।
    जानें Huawei Mate X के बारे में: यह फोन EMUI 9.1.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें दो फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं। इसका एक डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1148x2480 का है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। दूसरा डिस्प्ले 6.38 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 892x2480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2480x2200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 8:71 है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728