Header Ads

ad728
  • Breaking News

    25-25 हजार के दो इनामी व शातिर गैंगस्टर अपराधियो को गोरखनाथ व क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम ने पकड़ा*

    *25-25 हजार के दो इनामी व शातिर गैंगस्टर  अपराधियो को गोरखनाथ व क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम ने पकड़ा*


    *सीसीटीवी की मदद से पकड़ में आए चोर*
    *चोरो के गैंग में शामिल है एक महिला गीता तिवारी सीसीटीवी में है क़ैद*
    *तीन चोरी के मामले का भी हुआ ख़ुलासा*

    गोरखनाथ पुलिस ने पच्चीस पच्चीस हज़ार के इनामी दो गैंगस्टरो को पकड़ चोरी के कई घटनाओं के ख़ुलासा करने का दावा किया है सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया की गोरखनाथ थाना प्रभारी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है और किसी घटना को घटित करने के लिए आ रहे है उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गोरखनाथ थाना प्रभारी और स्वाट टीम ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के 10 नं० बोरिंग के पास काले रंग की स्कूटी सवार दो लोगो को रोकने का प्रयास किया तो यह लोग गाड़ी मोड़कर भागने लगे जिसको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाबी पायी पूछताक्ष से जानकारी हुयी की दोनो थाना शाहपुर के गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित है।पकड़े गए दोनों शातिर अपराधियो में पहला जस्सू जायसवाल पुत्र राजेश कुमार जायसवाल ईडब्लूएस 60 राप्तीनगर फेज-4 थाना शाहपुर व दूसरा सिराज पुत्र हसमत अली निवासी बसन्तपुर थाना राजघाट का निवासी है।कई मामलों में वांछित चल रहे इन शातिर अपराधियों के ऊपर पुलिस ने पच्चीस पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया हुआ था।और यह गैंगस्टर में निरुद्ध थे।इन लोगो के खिलाफ तीन चोरी व गैंगस्टर सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमें है जिनमे यह वांछित चल रहे थे।जिनको गिरफ्तार कर पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी सफलता हासिल किया।
    बताते चले की उपरोक्त दोनो अपराधी सुल्तान के साथी है सुल्तान ने कुछ दिनो पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था उपरोक्त दोनो अपराधियों के पकड़े जाने से गिरोह का पता चल पाया है गिरोह में एक महिला सहित कूल छह अपराधी है तीन अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है।
    पकड़े गये दोनों अपराधियो से पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम चरस,90 हज़ार रुपए ,पीली धातु के जेवर,सोने व चांदी के कई आभूषण,एक स्कूटी, स्टेमालि स्प्रे व स्टेमाली क्रीम बरामद किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728