Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वोल्टेज ने पांच हजार लोगों को किया परेशान, जागकर काटनी पड़ी रात

    वोल्टेज ने पांच हजार लोगों को किया परेशान, जागकर काटनी पड़ी रात

    सोमवार की देर रात आंधी-पानी आने की वजह से लालडिग्गी उपकेंद्र से जुड़े बसंतपुर, शेखपुर व हांसूपुर इलाके में हाईवोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई। दस मिनट बाद ही फिर अचानक वोल्टेज लो भी हो गया। पूरी रात ऐसे ही सिलसिला चलता रहा। बिजली होने के बाद भी उपकरण जलने के डर से लोगों ने कूलर, पंखा, एसी नहीं चलाया। तीनों ही क्षेत्र के लगभग पांच हजार लोग पूरी रात जगे हुए थे और बिजली आपूर्ति के सही होने का इंतजार करते रहे। मंगलवार दोपहर के बाद ठीक ढंग से आपूर्ति बहाल की गई।
    बसंतपुर के राज, मोहित, सूरज, सोहन सिंह ने बताया कि सोमवार की आंधी रात तेज हवा व बारिश के बीच बिजली कटौती हो गई। आपूर्ति बहाल होते ही घरों में अचानक हाईवोल्टेज आने से लोगोें को बेहद दिक्कत हुई। लोगों ने रात में ही उपकेंद्र पर फोन कर शिकायत भी दर्ज कराई। वहां से बताया गया कि कोई कर्मचारी नहीं है। सुबह ही फ ॉल्ट देर कर पाएंगे। इस सूचना ने लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया।

    हांसूपुर के मुदित, प्रशांत तिवारी, संतोष ने बताया कि पूरी रात वोल्टेज की समस्या से जूझते रहे। बिजली आने के इंतजार में रात जागकर बितानी पड़ी। वहीं शेखपुर के आनंद अग्रहरि, शिवमोहन, विपुल, उमेश, नवीन ने बताया कि पूरी रात हाई व लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने के बाद दोपहर में बिजली कर्मचारियों ने फ ॉल्ट को ठीक किया। लालडिग्गी उपकेंद्र के जेई एसपी सिंह ने बताया कि दोपहर में शिकायत मिलने पर कर्मचारियों को मौैके पर भेजा गया। किसी खम्भे पर तकनीकी खामी आने की वजह से वोल्टेज अप व डाउन हो रहा था। इसे दुरुस्त कर आपूर्ति सामान्य करा दी गई है।

    आवास विकास फीडर भी पूरी रात रहा प्रभावित
    खोराबार उपकेंद्र से जुड़े आवास विकास फीडर वाले इलाकों में भी पूरी रात बिजली संकट रहा। आंधी-पानी शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। एक घंटे के बाद बिजली आई लेकिन थोड़ी ही देर बाद ही फिर से गुल हो गई। पूरी रात बिजली आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जबभी हवा तेज चलती है तो बिजली गुल हो जाती है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728