Header Ads

ad728
  • Breaking News

    1:00 बजे की बड़ी खबर


    ➡दिल्ली- प्रणब मुखर्जी की सेहत में लगातार गिरावट, अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी, प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में इंफेक्शन, अब इंफेक्शन होने के संकेत दिख रहे हैं, इलाज लगातार वेंटिलेटर पर जारी है, डॉक्टरों की विशेष टीम निगरानी कर रही, 10 अगस्त को दिल्ली छावनी में भर्ती है, दिमाग में खून के थक्के जमें थे, थक्के निकालने के लिए ऑपरेशन किया था, तब से कोमा में हैं पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी, कोरोना संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है ।

    दिल्ली- गैर गांधी पार्टी अध्यक्ष का समर्थन, प्रियंका गांधी ने फैसले का समर्थन किया, राहुल गांधी के फैसले का समर्थन किया, गैर गांधी 'बॉस'  के रूप में स्वीकार-प्रियंका, शायद इस्तीफे पत्र में नहीं-प्रियंका, लेकिन कहीं और, उन्होंने कहा है-प्रियंका, हममें से कोई पार्टी अध्यक्ष न हो-प्रियंका, और मैं उसके साथ पूर्ण सहमत हूं-प्रियंका, पार्टी को रास्ता खुद खोजना चाहिए-प्रियंका

    ➡दिल्ली- विकास दुबे के जांच पैनल को लेकर याचिका, जांच आयोग भंग करने की याचिका खारिज, जांच आयोग भंग करने की मांग खारिज की, याचिकाकर्ता ने रिश्तों का हवाला दिया था, पैनल के सदस्य को रिश्तेदार बताया था, पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार बताया था, 3 सदस्यीय कमेटी की जांच जारी रहेगी।

    ➡दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत मामले में फैसला, CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाई, सुसाइड मामले की जांच करेगी सीबीआई, 'महाराष्ट्र सरकार को आदेश पालन करना होगा'

    ➡दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला, सुप्रीम कोर्ट ने जांच CBI को सौंपी, विशेष अधिकार अनुच्छेद-142 के तहत आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का आदेश दिया, पूर्ण न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश, लोगों का भरोसा कायम करने के लिए आदेश।
    ➡लखनऊ- विधानसभा सत्र को लेकर निर्देश जारी, सत्र में शामिल होने के लिए सार्टिफिकेट, विधायकों को दिखाना होगा सर्टिफिकेट, कोरोना सर्टिफिकेट दिखाकर मिलेगी एंट्री, सभी विधायकों की जांच की गई जरूरी, बुजुर्ग विधायक सदन में नहीं आ सकेंगे, सत्र में नेता प्रतिपक्ष नहीं रहेंगे मौजूद, उम्रदराज होने के कारण नहीं होंगे शामिल, कार्यवाही में शिरकत नहीं करेंगे अहमद हसन, सपा एमएलसी राम सुंदर दास करेंगे काम, नेता विरोधी दल के रूप में करेंगे काम।

    ➡लखनऊ- विधानसभा सत्र के लिए निर्देश जारी, 11 बजे शुरु होगी सदन की कार्यवाही, तिलक हाल में मीडिया के लिए व्यवस्था, मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, सभी को कोविड टेस्ट कराकर आना होगा।

    ➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव आज डिस्चार्ज होंगे, मेदांता से डिस्चार्ज होंगे सपा संरक्षक, हर सप्ताह अस्पताल में होगा रूटीन चेकअप, गुर्दे में संक्रमण के चलते भर्ती थे मुलायम।

    ➡गोंडा- गोंडा में बाढ़ बारिश के पानी का कहर, नवाबगंज के दर्जनों गांवों में घुसा पानी, बाढ़, बारिश के पानी से जीना हुआ मुश्किल, सरयू के निशाने पर ढेमवाघाट चौकी, नवाबगंज में पड़ती ढेमवा घाट पुलिस चौकी, नदी के पानी से चौकी में कटान, सरयू नदी के मुहाने पर है दत्तनगर गांव, नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, घाघरा 93 तो सरयू 70 सेमी ऊपर।



    --------------------------------------

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728