Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सुबह की बड़ी खबर बांसगांव संदेश से


    ➡️महाराष्ट्र: रायगढ़ में 18 घंटे बाद 4 साल का बच्चा मलबे से सही सलामत निकाला, बिल्डिंग गिरने में अबतक 13 की मौत।


    ➡️ *माता वैष्णो देवी यात्रा:* आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

    हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी कर सकेंगे

    माता वैष्णो देवी जी की यात्रा के लिए रोज़ाना देशभर के 250 श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

    देशभर के श्रद्धालु 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    ➡️लखनऊ प्रदेश में अभी 6 महीने नहीं होंगे पंचायत चुनाव, कोरोना के चलते चुनाव टालने पर विचार, फैसले के बाद अयोग को अवगत कराएगी सरकार, मौजूद पंचायत का कार्यकाल 25 दिसम्बर तक।

    ➡️महाराष्ट्र: रायगढ़ में बिल्डिंग ढहने से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 15 (7 पुरुष और 8 महिलाएं) हुई। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

    ➡️NEET और JEE के विरोध में सोनिया गांधी-ममता बनर्जी, आज बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक।

    ➡️Corona: रूसी वैक्‍सीन पाने वाला पहला देश होगा बेलारूस, तीसरे फेज के ट्रायल में स्‍वेच्‍छा से लेगा हिस्‍सा।

    ➡️विधानसभा चुनाव में 375 से अधिक प्रत्याशी भी हुए तो EVM से ही होगी वोटिंग, पहली बार M3 मॉडल होगा इस्तेमाल

    ➡️4.1रिक्टर स्केल पर भूकंप आज सुबह 35:54 बजे दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में हुआ था: राष्ट्रीय केंद्र भक्षण विज्ञान (एनसीएस)

    ➡️क्या रिया सुशांत को ड्रग्स दे रही थी ? रिया और जया साहा की व्हाट्स एप चैट से खुलासा हुआ है, जया ने रिया को चैट में लिखा " ड्रग्स की दो से चार बूंदे चाय, कॉफी या पानी में डालकर उसे दे दो, सुरूर आने के लिए 30 से 40 मिनट तक इंतजार करो" जांच एजेंसी ed ने खुलासा किया है।

    ➡️संदीप सिंह ने किया था एंबुलेंस का पेमेंट, ड्रग्स मामले पर बोले रिया के वकील- ब्लड टेस्ट के लिए तैयार।

    ➡️अयोध्या में बन रही मस्ज़िद के ट्रस्ट में सरकारी प्रतिनिधि भी रखने की मांग। SC में याचिकाकर्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा-

    ➡️मंदिर की तरह मस्ज़िद ट्रस्ट में भी सरकारी नुमाइंदे हों जो सुन्नी मुस्लिम हों
     *इससे ट्रस्ट/वहां आने वालों की गतिविधि पर सरकारी नज़र रहेगी। शांति सुनिश्चित होगी।

    ➡️महिला समानता दिवस पर समस्त महिला जगत को हार्दिक शुभकामनाएं । उनके अदम्य साहस को नमन । सरकार महिलाओं के सम्मान, समानता, सुरक्षा, सहभागिता और सशक्तीकरण के लिए कृत संकल्प है : प्रकाश जावेडकर।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728