Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राजपत्रितअधिकारियों और थाना प्रभारी के साथ एसएसपी ने की बैठक , हर फ़रियादी के सब समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी एसएसपी ने कहा !

    गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार सिंह जी जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक और  क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारियों के साथ परिचय बैठक करते हुए !एहसास दिला दिया अगर थानेदारी करनी है ! तो अपराध और  अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए थाने पर आए हुए हर फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी यह जिम्मेदारी थानेदारों के साथ-साथ क्षेत्राधिकारीओं और  संबंधित पुलिस अधीक्षकों की है।
       आज के बैठक में खास तौर पर लूट और  हत्या संबंधित मुकदमों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारियों व क्षेत्रा अघिकारियों से अवगत होते हुये कहा कि 28 अगस्त को सभी थानेदार व सम्बंधित क्षेत्राधिकारी हमें अवगत कराएं की उक्त लूट और  हत्या के मुकदमे में अब तक क्या प्रगति है साथ में ही जनपद में 14000 मुकदमों की विवेचनओ की प्रगति के साथ-साथ पुरस्कार घोषित 28 अपराधियों की  स्थिति से अवगत हमें कराया जाये सभी थानों पर जन शिकायत रजिस्टर उपलब्ध हो थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं पर क्या कार्रवाई की गई जनसुनवाई रजिस्टर में दर्ज अनिवार्य है यह जिम्मेदारी संबंधित पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी और  थाना प्रभारी की बनती है अगर थाने पर आए हुए फरियादी से किसी प्रकार का प्रलोभन और  सुविधा शुल्क लिया जाता है तो उक्त थानेदार और  जिम्मेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजने का कार्य किया जाएगा साथ में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ भाड़ क्षेत्रों जहां सीसी कैमरा लगा है जिसके द्वारा लगाया गया है उसे  दुरुस्त कराएं जिससे आकस्मिक घटना और  दुर्घटना होने पर सीसी कैमरे द्वारा सीसी फुटेज देखकर अपराध और  अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके अभियान चलाकर अवैध  शराब बिक्री  एससी एसटी महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगाते हुए टॉप टेन अपराधियों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई उसकी प्रगति रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत होनी चाहिए अगर थाने पर साइबर अपराध संबंधित कोई घटना आता है तो उसकी समस्याओं का समाधान पुलिस अधीक्षक अपराध से राय लेते हुए थाने पर ही समाधान किया जाए कोरोना को नियंत्रण करने हेतु कोरोना  प्रोटोकॉल के तहत 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए साथ में ही मुहर्रम त्यौहार को  प्रोटोकॉल के तहत  त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु थानेदार व संबंधित अधिकारी बुद्धिजीवियों के साथ थाने वार बैठक कर संबंधित को जिम्मेदारियां दे जिससे मुहर्रम त्यौहार सकुशल संपन्न हो सके। साथ में एसएसपी ने कहा कि थाना प्रभारी सभी चौकी प्रभारियों से सामंजस बनाते हुए भ्रमण सील रहे जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके भूमि विवाद संबंधित राजस्व टीम को लेकर उसका निपटारा करें छोटे से छोटे विवादों पर त्वरित कार्रवाई करें जिससे बड़ी घटनाओं से बचा जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से
    पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशतोष शुक्ला पुलिस अधीक्षक वालरेश राम निवास सिंह यादव सीओ कैन्ट सुमित शुक्ला सीओ कोतवाली वीपी सिंह निवर्तमान सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा निवर्तमान सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह सीओ खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण  सीओएलआईयू अरुण कुमार सिंह सीओ फायर डीके सिंह  एसएसपी रीडर सुनील राय  बड़े बाबू सीवी सिंह सीए बाबू बसन्त  सहित वीआईपी  सीसीटीएनएस और अन्य प्रकोष्ठ के प्रभारी मौके पर मौजूद थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728