Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लॉकडाउन में मिली छूट के कारण हो रही भीड़ को सड़क पर उतरकर एसपी ट्रैफिक ने परखा, शहर के दुकानदारों से अपील अपने दुकानों के सामने वाहनों को न खड़ा करने दें वरना होगी कार्यवाही एसपी ट्रैफिक ने कहा !

    *गोरखपुर*:: कोरोना वायरस के कारण लंम्बे समय से बंदी चल रही थी जिला प्रशासन ने थाना वार बंदी को खत्म करके कांटेन्मेंट जोन में ही लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है इसके बाद से संपूर्ण बाजार खुल गया और बाजार में भीड़ भी देखने को मिल रही है। एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला आज पूरे दलबल के साथ जटेयपुर चौकी से गणेश चौराहा विजया चौराहा होते हुए कचहरी चौराहे पहुंच कर शहर में लगने वाले जाम की समस्या को चिन्हित किया । चेकिंग के दौरान निर्देशित किया कि बिना हेलमेट और मास्क के ना चले वरना कार्रवाई की जाएगी गोलघर में दुकान के आगे वाहन खड़ा किए हुए दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई कि वह अपने दुकान के आगे गाड़ी को खड़ा ना होने दें जो वाइट कलर की पट्टी बनी हुई है उसकी अंदर ही गाड़ी खड़ी रहे बाहर गाड़ी खड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ल ने बताया कि शहर में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज सड़क पर उतर कर कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक गाड़ियों का चालान किया गया सड़क पर बिना पार्किंग के खड़ी चार गाड़ियों को क्रेन के उठाकर यार्ड में भेजा गया है शाही मार्केट का गेट बंद पाए जाने पर मालिक को निर्देशित किया गया है कि वह गेट खोल कर  रखें और गाड़ियों को अंदर ही खड़ा करे। सड़क पर अगर गाड़ियां खड़ी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । चेकिंग के दौरान टीआई जेपी सिंह टीआई विनोद शर्मा  टीएसआई हरिद्वार सिंह भी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728