Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नवागत कोतवाली ने संभाला गोला कोतवाली का कार्यभार//शासन केमनसा अनुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ-साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना ही पहली प्राथमिकता होगी//


    सन्तोष कुमार सिंह कोतवाल गोला
    जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला तहसील मुख्यालय के गोला कोतवाली पर सोमवार की देर शाम नवागत कोतवाल सन्तोष कुमार सिंह पहुच कर बिधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया ।प्रयागराज जिले के मूल निवासी है ।इसके पूर्व बेलीपार व झंगहा में बतौर  प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनात रहे है ।सोमवार को अपरान्ह जिला पुलिस मुखिया जोगेन्द्र कुमार ने गोला कोतवाली पर तैनात एस ओ हेमेंद्र पांडेय को कतिपय कारण से लाइन हाजिर करते हुए  झंगहा थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह को गोला कोतवाली का कार्यभार ग्रहण करने का फरमान जारी कर दिया ।इतना ही नही तत्काल गोला कोतवाली पर पहुचने का आदेश भी दिया । जिला कप्तान द्वारा जारी फरमान के क्रम में श्री सिंह ने गोल कोतवाली पर देर शाम पहुच कर बिधिवत कार्यभार सम्भाल लिया ।

    मंगलवार को  एक अपने कार्यालय में बैठक कर पीड़ितों की पीड़ा को बिधिवत  एक एक कर  नवागत कोतवाल ने सुना ।और कार्यवाही के लिए आदेश भी अपने मात हदों को  दिया ।एक भेंट बार्ता के दौर उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना  पहली प्राथमिकता में है साथ ही क्षेत्र में कानून ब्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियो पर सख्त नजर पुलिस की होगी ।जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे ।पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा ।विधिसम्मत न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास  करूंगा।

    बताते चले कि गोला तहसील होने केकुछ समय बाद शासन के निर्देश पर गोला थाना को कोतवाली का दर्जा प्राप्त हो गया ।और कोतवाल की नियुक्ति बराबर होती रही है ।प्रभारी निरीक्षक सांतोष कुमार यादव के तबादले के बाद गोला कोतवाली पर थानाध्यक्ष के रूप में हेमेंद्र पांडेय कीनियुक्ति हुई ।  लोगो मे लगा कि कोतवाल की जगह थानाध्यक्ष कैसे आ गए ।लेकिन आला अफसरानों की मर्जी रही ।लगभग छह माह तक हेमेंद्र पांडेय ने गोला थाने की कमान सँभाली। दो दिन पूर्व रात में गोला उपनगर में मुख्य रोड पर स्थित जयराज कॉम्प्लेक्स में एक ही रात पांच दुकानों के शटर का ताला तोड़कर लाखो का सामान अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया ।जबकि पश्चमी चौराहे पर रात को पुलिस का पिकेट भी लगाया जाता है ।जिसका मुकदमा गोला थाने पर पंजीकृत भी हुआ ।सज्ञान जिले के नवागत पुलिस मुखिया जोगेन्द्र कुमार को हुई ।उन्होंने तत्काल कार्यवाही कर विभाग को आगाह कर दिया कि दायित्यों  के  निर्वहन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। 

    नवागत कोतवाल श्री सिंह एक  अनुभव शील व न्याय प्रिय अधिकारी है ।उनके सामने क्षेत्र की समस्याएं खड़ी है ।लेकिन उन समस्याओं का समाधान करने की क्षमता  भी उनमें है। अब समस्याओं का समाधान करने में कितने सक्षम होंगे  यह भविष्य के गर्त में छुपा पड़ा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728