Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बेलघाट क्षेत्र के सरयू नदी पर निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण करने पहुंचे मजिस्ट्रेट.

     क्षेत्र में जो बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके बन जाने से सैकड़ों गांव व्यवस्थित हो जाएंगे जैसा कि बांध का टेंडर 3 साल का है लगभग 70 परसेंट काम  समापन के कगार पर है इस बांध की वजह से तमाम गांव महफूज हो चुके हैं नहीं तो जो अगले साल की भयानक स्थिति थी तीन-चार गांव जैसे बसही कटाया जितवारपुर को अब तक इनका नामोनिशान मिट गया होता लेकिन यह बाध बनकर इन गांवों के साथ-साथ तमाम गांव बच गए हैं जिसका निरीक्षण  मजिस्ट्रेट हरनहीं खुद कर रहें इस महामारी के बीच मजिस्ट्रेट हरनही ख़ुद निरीक्षण किया और यहां के ठेकेदार को बुलाकर काम के बारे में पूरी जानकारी ली और सख्त हिदायत भी दी कि काम में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए अगर किसी प्रकार का कोई दो नंबर का काम हुआ तो ठीक नहीं होगा यहां तक कि मजिस्ट्रेट के द्वारा बोरियों में भरी गई मिट्टियों को भी देखा गया बोरियों में कुछ मिट्टियां कम दिखी ठेकेदार को जबरदस्त फटकार लगाया गया  आस पड़ोस के कुछ लोग इकट्ठा दिखे तो मजिस्ट्रेट के द्वारा उनको सुझाव भी दिया गया कि कोरोना काल चल रहा है बिना मास आप लोग कहीं ना जाए और इकट्ठा ना हो साथ ही उन्होंने कॉविड 19 का पालन तो स्वयं कर ही रहे हैं दूसरों को भी बताते चल रहे हैं

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728