Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रकाशनार्थ हेतु

    दिनांक 25 अगस्त 2020 I पुर्वान्चल ग्रामीण सेवा समिति (पीजीएसएस) द्वारा कैरितास इंडिया के सहयोग से “सक्षम” परियोजना के अंतर्गत कोरोना महामारी से प्रभावित गरीब परिवारों को आजीविका को सुचारू रूप से नियमित करने हेतु सिलाई मशीन का वितरण किया गया I
     सिलाई मशीन का वितरण सुनील कुमार कौशल,खण्ड विकास अधिकारी गोला की उपस्थिति में किया गया I सुनील कुमार कौशल,खण्ड विकास अधिकारी ने कहा की कोरोना महामारी से काफी नदी संख्या में लोगों की आजीविका प्रभावित हुयी है ऐसी स्थिति में यदि पुर्वान्चल ग्रामीण सेवा समिति (पीजीएसएस) की तरह ही अन्य स्वयं सेवी संगठन व अन्य समर्थ लोग वंचित लोगों की आत्मनिर्भरता के लिए आगे आते है तो आत्मनिर्भर भारत के सपने को शीघ्रता से साकार किया जा सकता है I उन्होंने उपस्थित परिवारों को राज्य ग्रामीण आजीविका से भी जोड़ने का तथा कोरोना से बचाव का भी सुझाव दिया I 
    कार्यक्रम समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि गोला विकासखण्ड के विभिन्न गाँवों के लगभग 50 गरीब परिवारों को प्रथम चरण में रूचि के अनुसार सिलाई, किराना, मोटर बायिन्डिंग, सब्जी-फल की दुकान, कपडे की दुकान, पशु पालन जैसे व्यवसायों को शुरू करने हेतु सहायता की जा रही है I आज अतरौरा, बर्रह व खोपापार की 5 महिलाओं को सिलाई की मशीन का वितरण किया गया I इस अवसर पर परियोजना सुपरवाईजर सूरीना, बृजभान व विशाल उपस्थित थे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728