Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बीमार पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ना उम्मीद में हुए ग्रामीण

    उरुवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुर में 13 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र बनते ही बीमार हो गया इस अस्पताल को आज तक शुरू ही नहीं किया  गया विभागीय उदासीनता के चलते यह अस्पताल अब खंडहर में तब्दील हो चुका है इसके आसपास पानी का भराव भी हो गया है इस उप उप केंद्र के बनने से गांव वालों में बड़ी ही खुशहाली का माहौल हो गया था लेकिन  पूरे खुशहाली पर पानी फिर गया ग्रामीणों ने इस अस्पताल को चालू कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगाए जनप्रतिनिधि  से कई बार गुहार लगाई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया यदि यह केंद्र चालू रहता तो यहां पर तैनात एक किराए का मकान लेकर ना तो टीकाकरण करना पड़ता नहीं प्रसव के लिए महिलाओं को कहीं और भेजना पड़ता हालांकि  मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में हरपुर ग्राम पंचायत ब्लाक के अंतर्गत पड़ता है वहां की यह दशा है इसका कार्य शुरू किया गया था लेकिन इसका कार्य तो लगभग संपन्न ही है लेकिन इसको शुरू नहीं किया गया यहां पर जब किसी प्रकार का दिक्कत होता है तो गोला या  उरूवप्रा थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया जाता है इससे गांव वालों में काफी उदासीनता का माहौल बना हुआ है इस के अगल-बगल अब तो मानो जंगल सा  हो चुका है इसको देखने से लगता ही नहीं है कि उप स्वास्थ्य केंद्र है ग्रामीणों से बातचीत करने पर स्थानीय ग्रामीण जैसे वेद प्रकाश सिंह शेषमणि सिंह अभिषेक सिंह अंकित राय राम प्रसाद सिंह कैलाश पहलवान सविता सिंह बबली भीम सिंह गुड़िया नितिन संतोष सिंह कल्लू और भी तमाम ग्राम वासियों का कहना है कि जब यह बनना शुरू हुआ तो काफी उम्मीद जगी थी कि अब प्रसव व टीकाकरण के लिए महिलाओं व बच्चों को लेकर दूर का सफर नहीं करना पड़ेगा लेकिन इसकी दैनिक स्थिति देखते ही लोगों के अंदर जो खुशी का आभास था वह शांत हो गया
    पूर्वा पीएच थाना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कार्यकाल में हरपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ था जब मुझे चार्ज मिला तब या भवन काफी जर्जर हो चुका था सीएमओ को पत्र लिखकर इस भवन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराऊंगा समस्या का समाधान होते ही स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिदिन बैठने के लिए निर्देशित किया जाएगा जेपी तिवारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उरुवा बाजार

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728