Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सहजनवा ब्लाक के आवास प्लस सूची से 35०० अपात्र बाहर किए गए

      सहजनवा सहजनवा ब्लाक अंतर्गत आवास प्लस की सूची की जांच की गई जिस सूची में जांच के बाद 2227 लाभार्थी पात्र पाए गए इस सूची में 3500 पात्रों को बाहर करके इसकी रिपोर्ट जिले के अफसरों को भेज दी गई है ।इस ब्लॉक में 5727 लाभार्थियों को आवास देने की लिए सूची बनी थी गांव में पात्रता के बावजूद भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सूची के बाहर रहने के कारण अनेक लोगों को आवास नहीं मिला वंचित लोगों को सरकार आवास प्लस के माध्यम से एक आवास मुहैया करा रही है ।सहजनवा ब्लाक में आवास प्लस के लिए पूर्व में किए गए सर्वे में 5727 नामों को सूचीबद्ध किया गया था सूची में शामिल लोगों की फीडिंग आधार कार्ड के साथ की गई। अफसरों ने ग्राम सचिव तथा वीडियो के जरिए फिर से जांच कराया ।वीडीओ अवधेश राम ने बताया कि क्राश जांच में करीब 3500 लोग अपात्र मिले हैं ।जिनका नाम सूची से हटा दिया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728