Header Ads

ad728
  • Breaking News

    संपर्क मार्ग पर घिरा पानी आवागमन बाधित

    हाटा बाजार 

    बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के 50 गांव  के लोगों का आवागमन राष्ट्रीय राजमार्ग 29 से कट गया है यहां बता दें कि कक्षार क्षेत्र को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग राऊतपार ,असवनपार मार्ग ,हाटा -मिश्रौली मार्ग ,आसवनपार -साँउखोर मार्ग , हाटा -रियाँव मार्ग ,पर बरसात के पानी चढ जाने के कारण क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है क्षेत्र के गांव घेवरपार, अहिरौली ,असवनपार , मिश्रौली ,तालदेवन्ना, चेड़वा , छपरा, पुर , आदि गांव के लोगों लोगों को गोरखपुर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के बृजेश शाही ,रामसमुझ यादव ,शंभू तिवारी, संत कुमार सिंह ,श्री भागवत यादव ,ब्रह्मानंद यादव ,यशवंत राव ,अरविंद शाही ,अनील गुप्ता ,आदि लोगों का कहना है कि प्रशासन पहले उक्त सड़कों को ऊंचा कर दिया होता तो यह समस्या नहीं खड़ी होती कुछ ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया निर्माण ना होने से इन सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिससे 4 किलोमीटर का सफर 15किलोमीटर  घूम कर के आना पड रहा है गोरखपुर कचहरी जाने वाले लोगों का कहना है की प्रशासन पहले ध्यान दिया होता तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती ।किसानों की सैकडों एकड फसल बर्बाद हो गयी ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728