Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भारी बारिश के कारण किसानों पर चौतरफा मार अरमानों पर फिरा पानी

    देवरिया:भाटपार रानी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण क्षेत्र की सुरत बदल कर रख दी है।बारिश के चपेट में आकर सबसे बड़ा नुकसान किसानों का हो रहा है।बुआई के समय बारिश ने भारी तबाही मचाई थी उस समय बहुत फसलें गल गई या पुर्ण रुपेण खत्म हो गई।किसान एक ही खेत को कई बार बुआई किये जो कसर बच्चा था वह इस बारिश ने पूरा कर दिया क्षेत्र भ्रमण के दौरान दृगपुरा,हरपुर, चौधरी छापर,जैतपुरा, रमकोला, 
    नोनार पाण्डेय, रघुनाथपुर, कठगरा आदि गाँवों में लगभग सभी फसलों में भारी जल जमाव है कहीं कहीं पर धान की फसल तैयार होकर गिर गई है और पानी में तैर रही ह। ऐसे में फसल पकने के बाद कटाई में भी भारी समस्या उत्पन्न हो गई है ।जल जमाव के कारण कम्बाइन मशीन चलना असम्भव ही लग रहा है।किसान बड़े अरमानों के साथ उत्सुक था कि धान की फसल अच्छी होगी
    जिससे कुछ अच्छा आमदनी होने का जरिया होगा
    ऐसा लगता हैं कि प्रकृति को यह मंजूर नही है।और तो और इस भारी बारिश से रवि की फसल पर भी असर पड़ेगा इस तरह किसानों के ऊपर चौतरफा मार पड़ रही है निश्चित ही किसानों के लिए सरकार को उनके सरोकार के बारे में ध्यान देना चाहिए । 


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728