Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आकाश से आई मुसीबत ने गोरखपुर वासियों का जीवन किया तीतीर -वितीर कईयो के घर गिरे और लोगों हुए घायल, कई किसानों की फसलें हुई बर्बाद


    आकाश से आई मुसीबत ने गोरखपुर वासियों का जीवन किया त्रस्त, कईयों के गिरे घर तो कई किसानों की फसल हुई बर्बाद

    पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के कारण गोरखपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर कच्चे मकान गिर गए हैं जिनकी वजह से कई लोग घायल भी हो गए हैं

    बाँसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बघराई अतरौली आदि के रहने वाले नारद राय स्वामीनाथ अधिकार तथा हरिनारायण का घर गिर गया है स्वामीनाथ के परिवार के सभी लोगों को चोटे आई हैं और कटवर आंगनवाड़ी केंद्र पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रखा गया है

    अतरौली में कच्चा मकान गिर गया


    यही नहीं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बेलीपार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस सड़क का हाल भी बिहार हो चुका है और लोग घुटनों भर पानी में डूब कर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच रहे हैं
    गगहा में महिला हुई घायल,दो बकरियों की मौत

    गगहा क्षेत्र के अंतर्गत भी मझगावां में कच्चा मकान गिरने से महिला घायल हो गई है तथा उसकी दो बकरियों की मौत हो गई है

    बेलीपार क्षेत्र के अंतर्गत मार्ग पर भरा पानी

    यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत किसानों की स्थिति भी बेहद खराब नजर आ रही है क्योंकि उनकी खड़ी फसल इस बरसात के कारण पलट गई है तथा उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है , रमेश अमरनाथ शंभू राहुल सिद्धार्थ रामनरेश मोहन आदि ने बताया कि इस तरह से अगर बरसात और हुई तो निश्चित तौर पर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है !

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728