Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तेज बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरे पानी

    तेज बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेर दिया पानी

    दो दिनों से हवा और गरज तड़क  के साथ हो रही तेज बारिश किसानों पर मुसीबत बन कर आ गयी हैं और उनके अरमानों पर फेर दिया है पानी ।जिस किसानों के धान की फसल में अभी बाली नही आई है। उनके लिए तो राहत है। लेकिन जिस किसानों की धान की फसल बाली लेकर लटक गई है। उनके लिए यह बारिश और भी मुसीबत बन गई है।बताते चले कि  गोला क्षेत्र के रानीपुर बनकटा बिसरा कटया नुआव ककरही पड़ौली गोपालपुर पटौहां पहाड़पुर कोहरा बुजुर्ग चिलवां भरसी डाड़ी पाण्डेपार उर्फ डड़वा राजगढ़ सहित आदि गांवों में बीते दो दिनों से  हवा के साथ हो रही मण्डलीय तेज बारिश से धान की फसल खेत में गिर कर पस्त हो गई है। धान की फसल के ऊपर खेत में घुठने भर पानी लग गया है। किसान अपने खेत की दशा देख कर माथे पर हाथ रखकर अपने भाग्य को कोसने पर मजबूर हैं।क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस बार खरीफ की बुआई के लिए प्रकृति ने किसानों का भरपूर साथ दिया था। समय समय से बारिश होने से इस बार धान की फसल अच्छी लगी थी। जिसे देखकर मन प्रसन्न हो गया था। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान की फसल मे रोग भी नहीं था। लेकिन दैवीय आपदा के रुप में हो रही इधर दो दिन से बारिश ने किसानों के अरमानो पर पानी फेर दिया  है। स्थानीय किसान विरेन्द्र कुमार राय बनकटा रमाशंकर राय कटया कुश चन्द प्र प्रतिनिधि जय कन्नौजिया बिसरा हरिशंकर गुप्ता नुआव आदि  का कहना है कि पानी में गिरी धान की बालियां जल्द ही अंकुरीत हो कर खराब जाएगी और डंठल सड़ जाएंगे। यदि इसी तरह बारिस होती रही तो किसान के धान के दाने के लिए लाले पड़ जाएंगे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728