Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय, बनकटा थाना परिसर ,सीएचसी एवं सभी गाँवों में उफ रे पानी ही पानी



    देवरिया:बनकटा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है ।खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय समेत प्रा०पाठशाला सोहनपुर
    पानी में डुबा हुआ है खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बापू विद्यालय के तरफ जा रही सड़क के उपर से पानी का बहाव तेजी से हो रहा है। कर्मचारियों एवं लोगों के आने जाने में काफी मस्कत करनी पड़ रही है क्षेत्र में किसानों के ऊपर चौतरफा मार पड़ी है धान की फसलें पानी में डुबी हुई है और जो फसलें पक कर लगभग तैयार हो गई है।वह गिरकर गिर कर पानी में तैर रही हैं ऐसे में पकी फसलों की कटाई एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही हैं बुआई के समय भारी बारिश ने तबाही मचाई अब जल मग्न हो गई है।जिससे कम्बाइन मशीन चलना असम्भव सा लग रहा है
    क्षेत्र भ्रमण के द्बौरान क्षेत्र के लगभग सभी गाँव भारी बारिश के कारण जल मग्न हो गये हैं क्षेत्र भ्रमण के द्बौरान सोहनपुर, एकबार पंडित, छेरिया, प्रताप छापर, खोराबार, सिकरवार, बनकटा, प्रतापपुर, रामपुर आदि गाँव और कस्बे शामिल थे। 


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728