Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देवरिया में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर गबन का केस दर्ज, एडीओ पंचायत ने दी तहरीर

    देवरिया ।  देवरिया जिले में सरया गांव में करीब 23.50 लाख रुपये सरकारी धन के गबन के मामले में खामपार पुलिस ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर केस दर्ज किया है। डीपीआरओ के आदेश और भाटपाररानी ब्लॉक के एडीओ पंचायत अजय प्रकाश धर द्विवेदी की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है।खामपुर पुलिस को दिए तहरीर में एडीओ पंचायत अजय प्रकाश धर द्विवेदी ने बताया कि भाटपाररानी ब्लॉक के सरया गांव में शौचालय निर्माण के मद में ग्राम पंचायत निधि के खाते में 33 लाख एक हजार 22 रुपये बचे हुए थे। इस धन को वापस करना था, लेकिन 23 अगस्त को इस ग्राम पंचायत के पीएफएमएस खाते में कुल 951472 रुपये ही प्रदर्शित हो रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने शौचालय निर्माण के मद में बचे हुए रुपये में से 23 लाख 49 हजार 550 रुपये को आपसी सांठगांठ से निकाल लिया है। प्रथम दृष्टया यह गबन की श्रेणी में आता है। एडीओ पंचायत की तहरीर के आधार पर खामपार पुलिस ने ग्राम प्रधान धर्मशीला देवी और सेक्रेटरी अशोक पाठक के खिलाफ सरकारी धन के गबन का केस दर्ज कर लिया है। खामपार थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान धर्मशीला देवी और सेक्रेटरी अशोक पाठक पर करीब 23.50 लाख रुपये के गबन का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728