Header Ads

ad728
  • Breaking News

    झमाझम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त किसानों की चिंता बढ़ी


    आनन्दनगर------महराजगंज, आज लगातार तीन दिन से रात दिन झमाझम बारिश होने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश सेलोगों की दैनिक मजदूरी, ,व्वसाय,यात्रा, व सरकारी काम काज  बाधित हो गया है।यहां तक कि पक्के मकान से पानी टपकना शुरू हो गया है।वही किसानों की खडी धान की फसल धराशायी हो जाने  से चिता बढ गई।उनका कहना है कि फसल गिर जाने से पैदावार घट जायेगी और धान सड जायेंगे।सब्जी की खेती करने वाले किसानों का मानना है कि गोभी, मर्चा ,मटर की  फसल इस  बरसात से सड जा रही हैं और फसलों का विकास भी रुक गया है इससे किसानों की मुश्किलें बढ गई हैं।एक तरफ जहाँ इस बरसात  ने पशुओं की सासत बढा दी है वहीं यह बरसात गेहूं की खेती के लिए औषधि साबित होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728