Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बड़हलगंज में पिछले दो दिनों से बारिश ने किया बुरा हॉल

    बीते दो दिन से रुक-रूककर हो रही बारिश गुरुवार को अपने चरम सीमा पर पहुंच गई। गुरुवार की सुबह से ही दिनभर होती रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। भारी बारिश की वजह से जहाँ उपनगर की विभिन्न सड़कें जलमग्न हो गई तो वहीँ, कई लोगों के घरों में बारिश के पानी ने दस्तक देदी। गौरतलब है कि पूर्वी यूपी में मौसम विभाग की तरफ से बुधवार और गुरुवार के लिये बारिश का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन से फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं, फिर भी यूपी के पूर्वी हिस्सों में बुधवार, गुरुवार  और शुक्रवार को कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार को लेकर मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किये थें। इस दौरान आकाशीय बिजली बड़े जोर के साथ चमकने का मौसम विभाग का अलर्ट भी है। मौसम विभाग के एलर्ट को ध्यान में रखते हुए राहत आपदा विभाग को भी एलर्ट पर रहने को कहा गया है।उपनगर के बड़हलगंज में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला। भारी बारिश कि वजह से उपनगर के चिल्लूपार, नौशहरा मोहल्ला, बेनी बाबू का कुआं, कालेज रोड आदि स्थानों पर सड़कों पर दिनभर पानी जमा रहा तो कइयों के घरों व दुकाओं में भी बारिश व नालियों का पानी घुस गया। लोग अपने-अपने घरों व दुकानों से बारिश का पानी निकालते देखे गये। सबसे बुरी स्थिति पटना चौराहे से जामा मस्जिद की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग का देखने को मिला। यहां चिल्लूपार मोहल्ले के मोड़ से 100 मीटर की दुरी तक लगभग दो फिट से अधिक पानी सड़कों पर लग गया, जिससे लोगों के आवागमन पर दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।स्थानीय युवा नेेता अजित यादव भौसौली, दीपचंद निगम, छोटेलाल निगम, तपेश्वर, रविंद्र यादव, राकेश वर्मा, संजय जायसवाल, आशीष निगम, आर्यन वर्मा, रितू मोदनवाल आदि ने बताया कि इस सड़क पर जलजमाव की स्थिति कोई नई नहीं है, अक्सर थोड़ी सी बारिश में यहां पानी लग जाता है, नगर पंचायत के भी संज्ञान में यहां की समस्या हैं, फिर भी जिम्मेदार आंखे बंद कर सो रहें है, और परेशानी भोली भाली जनता उठा रही है। इन सभी लोगों ने जनप्रतिनिधियों से जलजमाव की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। वहीँ इस सम्बन्ध में चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर का कहना है कि भरी बारिश की वजह से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है, बारिश रुकते ही नालियों की सफाई कराइ जायेगी, जिससे जलजमाव न हो।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728