Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर : फर्जी तरीके से लोगो से ठगी करने वाले 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

    *फाइनेंशियल कंपनी बनाकर फर्जी तरीके से लोगो से ठगी करने वाले 3 लाख से अधिक नगद रुपये, दो गाडीयाँ व ठगी में प्रयोग किये गये 3 अदद लैपटाप व 7 अदद मोबाइल के साथ 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*


    जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना कोतवाली हाटा पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा स्थान भड़कुलवा चौराहा NH-28 के पास से 5 नफर अभियुक्त जिनका थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 508/2020 धारा 420,409,506,411 भादवि व 66डी आईटी एक्ट, मु0अ0सं0 509/2020 धारा 420.409.504.506.411 भादवि व 66डी आईटी एक्ट व मु0अ0सं0 510/2020 धारा 420.409.504.506.411 भादवि व 66डी आईटी एक्ट से सम्बंधित नामजद वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रुपया 349250 नकद व 3 अदद लैपटाप (ASUS एवं HP कम्पनी ), 7 अदद मोबाइल फोन भिन्न- भिन्न कम्पनी का (SAMSUNG,NOKIA,OPPO, VIVO,REALME ) , 2 अदद चेक बुक(SBI एवं HDFC बैंक), 3 अदद पासबुक, 4 अदद लूज बैंक चेकबुक व भिन्न-भिन्न बैंको के 9 अदद ATM कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाईंसेस तथा दोअदद Alto कार न0 UP57AY1857 व Alto K-10 नं0UP 57 AL 6777 को बरामद कर 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रीम विधिक कार्यवाही की गई।


    *पंजीकृत अभियोग-*

    1. मु0अ0सं0 508/2020 धारा  420/409/506/411 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट।

    2. मु0अ0सं0509/2020 धारा 420/409/504/506/411 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट।

    3.मु0अ0सं0510/2020 धारा 420/409/504/506/411 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट । 


    *अपराध करने का तरीका-*

    अभियुक्तगण द्वारा फाईनेन्स कम्पनी बनाकर फर्जी तरीके से ये लोगों को पैसे जमा करने के एवज में इस बात का लालच देते थे कि उनके द्वारा जमा धनराशि 6 महिनें में 3 गुना हो जायेगी यदि आप और लोगों को जुड़वायेंगे तो और पैसा मिलेगा। ऐसा लालच देकर लोगों को बहला फुसलाकर अपनी जाल में फसाना,तथा उनके पैसो को वापस न करना । उक्त अभियुक्तों द्वारा लोगों के साथ इस प्रकार का ठगी करना । इस प्रकार का कार्य उक्त अभियुक्तों द्वारा किया जाता था।


    *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

    1.सोनू केसरवानी पुत्र स्व0 सीताराम केसरवानी नि0 वार्ड न0 3 जवाहर नगर कस्बा कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर

    2.विश्वजीत शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा सा0 देवतहा थाना को0 हाटा जिला कुशीनगर

    3.रामनाथ शर्मा पुत्र राजदेव शर्मा सा0 विशुनपुर ठूठी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

    4.सुदर्शन पुत्र भगवती यादव सा0 विशुनपुर ठूठी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

    5.भास्कर रवि पुत्र के0 रवि साकिन श्रीनिवासनगर त्रिवानईकोईल थाना स्टेरंगम जिला तिरची तमिलनाडू हा0 मु0 ग्राम नौतन हथियागढ थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया।


    *विवरण बरामदगी-*

    1.तीन लाख 49 हजार दो सौ पचास रुपये नकद।

    2.दो अल्टो कार क्रमशः UP 57 AY 1857 अल्टो व UP 57 AL 6777 अल्टो K-10

    3.3 अदद लैपटाप (ASUS एवं HP कम्पनी) व 7 अदद मोबाइल फोन भिन्न- भिन्न कम्पनी का (SAMSUNG,NOKIA,OPPO, VIVO,REALME )

    4.2 अदद चेक बुक,3 अदद पासबुक, 4 अदद लूज  बैंक चेकबुक  व 9 अदद ATM कार्ड भिन्न-भिन्न बैंको के।


    *गिरफ्तार करने वाली टीम-*

    1.प्र0नि0 जयप्रकाश पाठक थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

    2.निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता (सर्विलांस/ प्रभारी स्वाट टीम)

    3.व0उ0नि0 अमित कुमार राय थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

    4.उ0नि0 भिक्खू राय थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

    5.उ0नि0 राजीव कुमार सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

    6.उ0नि0 अमित शर्मा(स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर

    7.उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर

    8.हे0का0 मुबारक अली (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर

    9.क0आ0 सुशील कुमार सिंह (सर्विलांस टीम) जनपद कुशीनगर

    14.का0 विनोद यादव(स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर

    15.का0 शिवानन्द सिंह (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर

    16.का0 अखिलेश गुप्ता थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728