Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मारपीट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गगहा पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

    गगहा, 
    घटना गगहा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कहला की है जहां पर छठ की बेदी बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था और मारपीट हो गई थी । जिस में शामिल सूरज पुत्र रामदेव, आकाश पुत्र लाल वचन , हदीस पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम  कहला को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर यथा मुकदमा संख्या 742/2020 धारा 147 323 504 307 के अंतर्गत आरोपियों को जेल भेज दिया।
    बताते चलें कि छठ बेदी बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना रविवार को सामने आई थी जिसमें तीन लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
    गगहा थाना क्षेत्र के कहला मे रविवार की सुबह पोखरे पर छठ का बेदी बनाने गये दो गुट आपस में भिड़ गए जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे । 
    मारपीट की सूचना किसी ने गगहा पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर डायल 112के साथ पुलिस टीम पहुंचकर मामले को किसी तरह कन्ट्रोल करने के साथ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले गई जहां गम्भीर रूप से घायल सचिन राय, प्रिन्स राय,नीरज राय को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.वही गगहा पुलिस से विनय राय ने गांव के पूर्व प्रधान लालबचन धोबी पुत्र स्वर्गीय परदेशी,आकाश पुत्र लाल बचन धोबी ,सूरज पुत्र रामदेव, रतनदीप पुत्र छींक,दयाराम,हदीश पुत्र मुसाफिर,अमित पुत्र दिलीप के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.गगहा पुलिस ने पूर्व प्रधान के पुत्र आकाश एवं सूरज पुत्र रामदेव को हिरासत में ले लिया है.इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है जिसको देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728