Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दो गज की दुरी मास्क है जरुरी आम जन की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य:-विरेन्द्र कन्नौजिया(उपनिरीक्षक बनकटा)



    देवरिया:सोहनपुर त्योहारी सीजन के चलते बाजारों मे आने वाली भीड़ व कोरोना से बचाव हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में अपने कर्तव्यों को निभाते हुए बनकटा थाना के उपनिरीक्षक विरेन्द्र कन्नौजिया अपने हमराहियों के साथ जिसमें महिला कान्स्टेबल धर्मशीला दूबे, कान्स्टेबल सुनील कुमार यादव, चन्दन मौर्या, चन्द्रभूषण सिंह व चन्द्रभान सिंह के साथ सोहनपुर बाजार में छठपूजा की खरीददारी के लिए आये लोगों को कोविड-19 के एहतियातन निर्देशों का पालन कर आत्मरक्षा व सर्वसुरक्षा के लिए तत्पर दिखे।सुरक्षात्मक जांच के दौरान उपनिरीक्षक विरेन्द्र कन्नौजिया अपने हमराहियों संग पूर्वांचल बैंक व एचडीएफसी बैंक सोहनपुर की जांच कर लोगों से दो गज की दूरी व मास्क के प्रयोग की सलाह दिए।अपने मातहतों को बैंकों की सुरक्षा व आमजन की रक्षा हेतु निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए निर्देशित किये। एचडीएफसी बैंक के सुरक्षा गार्ड कपिलमुनि पाण्डेय लोगों की सेवा में मुस्तैद रहे।उपनिरीक्षक महोदय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा व संरक्षा हमारा परम कर्तव्य है। 


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728