Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सलेमगढ़:टोल प्लाजा पर लगती रहती है घण्टों जाम,प्रशासन दे ध्यान

    यह देखिए डीएम साहब सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर कैसे लगा है गाड़ीयों का जाम? यह तस्वीर तरयासुजान थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा की है,जहां घंटों से गाडियां लाइन में खड़ी है और गाड़ीयों का जाम टड़वा चौराहे तक लगा हुआ है जिससे छोटे चार पहिया वाहनों और मोटरसाइकिल सवार लोगों को घंटों लग जा रहा है। टोल प्लाजा क्रास करने में लेकिन टोल प्लाजा के जिम्मेदारों को इस जाम से कोई लेना देना नहीं है और साहब लोग एसी में बैठे तमाशा देखने में मशगूल हैं। साथ ही अपने दूसरे कार्य में व्यस्त हैं। इस जाम की समस्या से वाहन चालक और राहगीर परेशान हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है और स्थानीय पुलिस आज कल टोल प्लाजा पर मेहरबान दिख रही है जिससे जाम की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन सम्बंधित विभाग चुप्पी साधी हुई है। साहब एक नजर विहार बार्डर पर स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर पड़ती तो जाम के समस्या से निजात मिलती।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728