Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर:जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत तमकुहीराज द्वारा छठ स्थान की कराई गई सफाई

    तमकुहीराज,कुशीनगर:
    नगर पंचायत तमकुहीराज स्थित ग्राम पंचायत हरिहरपुर में पोखरा पर मुद्दतों से छठ की पूजा होती आ रही है। यहां छठ प्रतिमा काफी संख्या में बनी है,जहां पर छठ पर्व के अवसर पर ग्राम सभा गाजीपुर हरिहरपुर तमकुहीराज सहित दूर दराज के छठ व्रती महिलाएं पूजा अर्चना करने आती हैं। यहां काफी भीड़ इकट्ठा होती है हर वर्ष एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था रहती है। इस वर्ष कोविड-19 का भी अनुपालन सुनिश्चित करना है। गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी भीड़ ज्यादा होगी। इस वर्ष दिनांक 18 नवंबर से छठ पूजा की नहा-खाकर महिलाएं व्रत की शुरुआत करेंगी। 19 नवंबर को छठ घाट पर सायंकाल छठ पूजा करेंगे तथा दूसरे दिन 20 नवंबर को सुबह 4:00 बजे भोर से ही छठ घाट पर इकट्ठा होंगे तथा सूर्य देव को आर्ध देकर छठ पूजा की व्रत पूरी करेंगी।महिलाओं का यह व्रत तप तपस्या उपासना का बड़ा त्यौहार है। 
    इसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी ने सराहनीय कदम उठाते हुए नगर पंचायत तमकुहीराज ईओ अंबरीश सिंह के द्वारा हरिहरपुर छठ घाट की सफाई कराई गई है जिससे छठ व्रती महिलाओं एवं आम जनता में काफी खुशी है  चारों तरफ इस त्यौहार पर जिलाधिकारी कुशीनगर की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728