Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छठ पर्व:सरकार एवं प्रशासन की गाइड लाइन का इंतजार

    पडरौना, कुशीनगर:
    सरकार के गाइडलाइन और कोरोना महामारी के वजह से दशहरा एवं दीपावली को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न हुई ।छठ पर्व सूर्य देव का पर्व है। देशभर में महिलाएं इस पर्व को दो दिन जल एवं अन्न को त्यागकर इस व्रत को रहती है। सूर्य का अर्घ्य देने से पहले देर रात तक घाटों पर जागकर सूर्य देव का उदय होने का इंतजार करती है और जैसे ही सूर्य देव का उदय होता है जल से उन्हें सुशोभित करती है एवं अपने पुत्र की दीर्घायु होने की मन्नते मांगती हैं। 
    ऐसे में सरकार की गाइडलाइन एवं प्रशासन की गाइड लाइन का महिलाएं इंतजार कर रही है। घाट पर जाने से पहले प्रशासन घाट की साफ सफाई कराती है जिससे किसी तरह की परेशानी ना हो। महिलाओं का कहना है कि क्या घाट पर ही जाकर सूर्य देव का अर्घ देंगी या अपने-अपने घर ही सूर्य देव का अर्ध देंगी ? सरकार एवं प्रशासन की गाइड लाइन का इंतजार!

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728