Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वाराणसी के ऐतिहासिक महत्व के अनुसार होगा कैन्ट और शिवपुर रेलवे स्टेशन का विकास-रवीन्द्र जायसवाल//मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने लखनऊ में डीआरएम और एडीआरएम संग तय की रूपरेखा



             राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं पंजीयन रवीन्द्र जायसवाल ने बुधवार को वाराणसी कैन्ट व शिवपुर रेलवे स्टेशन के विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी व एडीआरएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के साथ विधानसभा स्थित कार्यालय पर बैठक की। 
           मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि वाराणसी धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का प्रमुख केन्द्र है, जिस कारण आये दिन हजारों पर्यटको का आवागमन होता है, ऐसी स्थिति में वाराणसी शहर के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों के सम्पूर्ण विकास अतिआवश्यक है, उन्होंने डीआरएम संजय त्रिपाठी को बताया कि वाराणसी केंट रेलवे स्टेशन के कर्मचारी आवास विगत 70 वर्षों पुरानी बने हैं जो वर्तमान में जीर्ण शीर्ण अवस्था मे हैं जिससे आये दिन गिरने का खतरा बना रहता है इसलिए इन आवासों के पुनरुद्धार व बहुमंजिला नवनिर्मित भवन बनाने का प्रस्ताव बनाते हुए कर्मचारियों को स्थापित करने व रेलवे कालोनियों के सीवर व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया, उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी कैन्ट व अलईपुरा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के समानांतर रोक को पक्का करने व वाराणसी शिवपुर रेलवे स्टेशन में शौचालयों व उजाले की नियमित व्यवस्था नही है साथ ही शिवपुर स्टेशन पर आने वाली प्रमुख गाड़ियों का ठहराव करना आवश्यक है जिससे कैन्ट स्टेशन पर आने वाली भीड़ स्वतः कम हो जाएगी, साथ ही स्टेशनों पर बनारसी खान-पान के लिए भी प्लेटफार्म पर स्टाल आवंटित करने का निर्देश दिया इसके साथ ही स्टेअहं पर काशी के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए महापुरुषों जैसे कबीरदास, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, गिरिजा देवी, खेलकूद के महान विभूतियों के चित्र व उपदेश अंकित कर हल्की धुन संगीत बजे ताकि पर्यटकों को बनारस के एहसास मिलता रहे, इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के उपरांत मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने मण्डल रेलप्रबंधक से टीम के साथ शीघ्र निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728