Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नये साल में शुरू होगा ट्रेनों का संचालन

    देवरिया: (बनकटा) नए वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। नए वर्ष में यात्रियों के लिए यह तोहफा रेलवे विभाग द्वारा दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05105/05106 छपरा-नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी 04 जनवरी,2021 से अगले आदेश तक (रविवार को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी* । 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर एकमा से 06.24 बजे, दुरौंधा से 06.40 बजे, सीवान से 07.03 बजे, मैरवा से 07.20 बजे, बनकटा से 07.30 बजे, भाटपार रानी से 07.40 बजे, भटनी से 08.03 बजे, नूनखार से 08.15 बजे, देवरिया सदर से 08.30 बजे, गोरखपुर से 10.05 बजे, पीपीगंज से 10.41 बजे, आनन्दनगर से 11.15 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 11.53 बजे छूटकर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05106 नौतनवा-छपरा विषेष गाड़ी 04 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक (रविवार को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी । 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) नौतनवा से 15.00 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मीपुर से 15.21 बजे, आनन्दनगर से 15.50 बजे, पीपीगंज से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, गोरखपुर कैण्ट से 17.35 बजे, कुसुम्ही से 17.48 बजे, सरदारनगर से 17.59 बजे, चैरीचैरा से 18.08 बजे, गौरीबाजार से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 18.37 बजे, नूनखार से 18.53 बजे, भटनी से 19.08 बजे, भाटपार रानी से 19.24 बजे, बनकटा से 19.34 बजे, मैरवा से 19.41 बजे, सीवान से 20.05 बजे, दुरौंधा से 20.23 बजे, चैनवा से 20.33 बजे तथा एकमा से 20.43 बजे छूटकर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
    अशोक कुमार
    जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी के अनुसार

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728