Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर में बिछेगा सड़को का जाल : सांसद रवि किशन,गोरखपुर

    गोरखपुर में बिछेगा सड़को का जाल : सांसद रवि किशन

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद रवि
    किशन ,सड़को के निर्माण के लिए दिया प्रस्ताव ।

    गोरखपुर ,29 दिसम्बर।
    गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की ।इस दौरान सांसद ने गोरखपुर जनपद की कई सड़को को डबल लेन करने और फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी दिया ।केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित सड़को के निर्माण कार्य के लिए अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देशित भी किया।

    सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का प्रमुख शहर है।जिसका विकास तीव्र गति से हो रहा है।किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़को की मुख्य मुख्य भूमिका होती है।विकास निरंतर चलता रहे इसी के लिए मैंने गोरखपुर की कई सड़को को डबल लेन करने और गीडा से सहजनवां तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए गड़करी जिसे मुलाकात कर प्रस्ताव दिया।इस पर गंभीरता से विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियो से तत्काल अमल करने को भी कहा है।उन्होंने कहा कि गोरखपुर के विकास के लिए उनसे जो भी होगा वो हमेशा तैयार हैं।सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के साथ गोरखपुर की अन्य योजनाओं और विकास कार्यो पर चर्चा हुई।

    सांसद रवि किशन ने कहा कि
    आर्थिक विकास और वैश्विक व्यापार बढ़ाने में सड़को की प्रमुख भूमिका है।
    सड़के अच्छी होंगी तो विकास की गति भी तेज होगी।

    जिन मह्त्वपूर्ण सड़को का प्रस्ताव दिया गया उनमे कुछ प्रमुख सड़के

    एन एच - 24 पर स्थित रुस्तमपुर चौराहे से आजाद चौक तक फोरलेन का निर्माण ,रुस्तमपुर से आजाद चौक होते हुए डोमवा ढाला तक सडक के फोरलेन निर्माण,आजाद चौक से चिलमापुर मार्ग के डबल लेन निर्माण ,
    गोरखपुर महानगर में सुगम आवागमन बढ़ाने और गोरखपुर के विकास के लिए उक्त सड़को के निर्माण के लिए स्वीकृत प्रदान करें,एन 727 बी गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर स्थित सरैया से पिपराईच तक डबल लेन का निर्माण ,गोरखपुर पिपराईच रोड स्थित तुरा बाजार से सरैया तक डबल लेन का निर्माण ,एन एच 27 गोरखपुर फोरलेन बाईपास के जगदीश पुर कोनी चौराहे से पिपराईच संपर्क मार्ग तक डबल लेन विद पेप्ड सोल्डर का निर्माण ,सहजनवां मेहदावल से को एन एच 328 या 328 ए के जंक्शन अथवा नन्दौर - मेहदावल तक डबल लेन,सहजनवां को पीपीगंज से जोड़ने वाली सड़क कैम्पियरगंज मेहदावल खंड से सहजनवां को जोड़ने वाली सड़क है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728