Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मऊ: (घोसी)संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत।

    घोसी कोतवाली क्षेत्र मसीना(जलईपुर) गांव में एक महिला राजकुमारी(26 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे कोतवाल कुमुद शेखर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया तथा मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित 3 लोगो के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
    पुलिस को दी गयी तहरीर में मृतका राजकुमारी(26वर्ष) के पिता दुर्गविजय चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी मलप हरसेनपुर (घोघरा) थाना नगरा जनपद बलिया ने बताया कि उसकी पुत्री राजकुमारी की शादी घोसी कोतवाली क्षेत्र के मसीना (जलईपुर) निवासी फौजदार चौहान के पुत्र सुनील चौहान के साथ 26 मई 2013 को पूरे हिन्दू रीति- रिवाज से हुई थी। प्रार्थी की पुत्री पर ससुराल के लोगो ने एक बार पचास हज़ार रुपया के चोरी का इल्जाम लगाया था और उसी आरोप के चलते विगत वर्षों से प्रताड़ित करते रहे और सोमवार की सुबह नौ बजे राजकुमारी के मृत्यु की सूचना मिली।मुझे पूरा संदेह है कि मेरे दामाद सुनील चौहान, उसके भाई सुभाष चौहान व उसके पिता फौजदार चौहान ने गला दबाकर मेरे पुत्री राजकुमारी की हत्या की है।
    कोतवाली पुलिस ने मृतका के पिता दुर्गविजय चौहान की तहरीर पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।

    *क्या होगा इन मासूमों का*
    घोसी (मऊ)। मसीना (जलईपुर) गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मरी राजकुमारी की हत्या हुई है या आत्महत्या। ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस विवेचना के बाद ही पता चलेगा। लेकिन मृतका के दोनों पुत्र कार्तिक(5 वर्ष) व हर्ष (2वर्ष) एकदम सहमे हुए थे। कार्तिक का जहां रोते रोते बुरा हाल था वहीं हर्ष एकदम गुमसुम पड़ा हुआ है। पुलिस विवेचना के बाद आरोपी जेल भी जा सकते हैं और बरी भी हो सकते हैं। लेकिन इन दोनों मासूमों की परवरिश कैसे होगी। ये बड़ा सवाल है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728